Housing Sales ने बनाया रिकॉर्ड! देश के इन Top-7 शहरों में बिक गईं 1.5 लाख से ज्यादा Units
Housing Sales in India New Peak: Anarock के रिसर्च डाटा के मुताबिक, ये हाउसिंग सेल्स (Housing Sales) में सालाना 36 फीसदी की तेजी देखने को मिली. FY22 की दूसरी तिमाही में देश में 84,940 यूनिट्स बेची गई थी.
Housing Sales in India New Peak: देश में हाउसिंग सेल्स को लेकर बड़ी राहत की खबर सामने आई है. प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कंपनी Anarock ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें हाउसिंग सेल्स को लेकर बताया है कि वित्त वर्ष 2023 में दूसरी तिमाही में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स को बेच डाला है. Anarock एजेंसी ने बताया कि देश के टॉप 7 शहरों में 1,15,100 यूनिट्स को बेचा गया है, जो कि हाउसिंग सेल्स के लिए नया रिकॉर्ड है. Anarock के रिसर्च डाटा के मुताबिक, ये हाउसिंग सेल्स (Housing Sales) में सालाना 36 फीसदी की तेजी देखने को मिली. FY22 की दूसरी तिमाही में देश में 84,940 यूनिट्स बेची गई थी.
MMR, Pune ने किया कमाल
टॉप 7 शहरों में हाउसिंग सेल्स की बात करें तो MMR और पुणे में कुल बिक्री 51 फीसदी से ज्यादा बढ़ी. पुणे में हाउसिंग सेल्स 65 फीसदी सालाना रही. इन शहरों में 58770 यूनिट्स बेची गई. इसके अलावा, इन टॉप 7 शहरों में नए लॉन्च का आंकड़ा एक बार फिर 1 लाख के पार पहुंच गया और यहां 25 फीसदी वृद्धि देखने को मिली. FY22 की दूसरी तिमाही में 82,150 यूनिट्स बेची गई थी और FY23 की दूसरी तिमाही में 1,02,610 यूनिट्स बेची गई थी.
Top-7 शहरों में बिकी इतनी यूनिट्स
प्रॉपर्टी के कीमतों में आया उछाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रॉपर्टी की कीमतों की बात करें तो यहां वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में fy22 के मुकाबले 6-10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. कच्चे माल के निर्माण की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. इसके अलाव मांग ज्यादा होने की भी वजह से प्रॉपर्टी महंगी हुई है. हैदराबाद में कीमतों में सालाना 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
03:19 PM IST