मुंबई से दुबई के बीच समुद्र के अंदर चलेगी हाईस्पीड ट्रेन! चंद घंटे में पहुंचाएगी UAE
भारत के लोग भी जल्द ही समुद्र के अंदर बुलेट ट्रेन की यात्रा का मजा ले सकेंगे. फिलहाल दुनिया में लंदन से पेरिस के बीच समुद्र के अंदर हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा रही है.
भारत के लोग भी जल्द ही देश में समुद्र के अंदर बुलेट ट्रेन की यात्रा का मजा ले सकेंगे. फिलहाल दुनिया में लंदन से पेरिस के बीच समुद्र के अंदर हाई स्पीड ट्रेन चलाई जा रही है. इसी तर्ज पर यूएई की एक कंपनी यूएई के एक शहर फ़ुजैरा से मुम्बई के बीच समुद्र के अंदर हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रही है. जानकारी दुबई के एक अखबार खलीज टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है.
समुद्र के अंदर चलेगी हाई स्पीड ट्रेन
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार यूएई की एक कंपनी नेशनल एडवाइजर ब्यूरो ने दोनों देशों को जोड़ने के लिए समुद्र के अंदर हाई स्पीड ट्रेन चलाने की बात कही है. इस हाई स्पीड ट्रेन को चलाने का उद्देश्य दोनों देशों के कारोबार को बढ़ाना भी है. कंपनी की योजना के तहत इस हाई स्पीड ट्रेन की मदद से दुबई के फ़ुजैरा पोर्ट से भारत को कच्चा तेल भेजा जा सकता है. वहीं भारत से नर्मदा का अतिरिक्त पानी आयात किया जा सकता है.
2000 किलोमीटर समुद्र में चलेगी ट्रेन
रिपोर्ट के अनुसार दुबई से मुम्बई को जोड़ने के लिए कुल 2000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क बनाया जाएगा. कंपनी के एमडी व प्रमुख सलाहकार अब्दुल अलसेही के अनुसार सामान के आयात व निर्यात के साथ ही दोनों देश के यात्रियों के लिए भी यह बेहद सुविधाजनक और बेहतर सुविधा होगी. वहीं कंपनी पाइपलाइन के जरिए तेल निर्यात पर भी विचार कर रही है.
कई देश कर रहे हैं इस तरह का रेल नेटवर्क बनाने की तैयारी
पानी में तैरने वाली ये मेगलेव ट्रेनें मुख्य तौर पर मैगनेटिक रिपलशन सिस्टम के आधार पर चलाई जाती हैं. इन ट्रेनों में पहियों व पटरियों के बीच घर्षण नहीं होता है. इससे इनके मेंटिनेंस का खर्च भी काफी कम है. इस तरह की ट्रेनें चीन व जापान के बीच चलाई जा रही हैं. वहीं आष्ट्रेलिया, अमेरिका, इजराइन और यूके इस तरह का रेलवे सिस्टम बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.