पश्चिम रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को सुरक्षित सफर व रेलवे की सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत Dablu R (डब्लू) नाम का एक कैरेक्टर तैयार किया गया है. जो सोशल मीडिया के जरिए और स्टेशनों पर जा कर लोगों को सुरक्षित रेल यात्रा के प्रति जागरूक कर रहा है. साथ ही अपने साथ लोगों को सेल्फी लेने के लिए भी प्ररित कर रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल यात्रियों को करेगा जागरूक

रेलवे की सेवाओं को ले कर लोगों को जागरूर करने वाले डब्लू के साथ सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर करने वालों को रेलवे ने आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका देने की बात कही है. इसके तहत सेल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ ही पश्चिम रेलवे के हैंडल पर #WRkaDabluR लिख कर शेयर करना होगा.

यहां आयोजित हुआ खास कांटेस्ट

चर्चगेट स्टेशन पर एक 25 मार्च को एक कांटेस्ट आयोजित होगा जिसमें DabluR के साथ सेल्फी लेने और इसे शेयर करने का मौका मिलेगा. जो लोग सेल्फी ले कर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे उनके बीच एक लकी ड्रा किया जाएगा जिसका परिणाम इस सप्ताह घोषित किया जाएगा. विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा.

 

पश्चिम रेलवे की एक पहल

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने इस मौके पर बताया कि दरअसर DabluR नाम से बनाए गए कैरेक्टर के जरिए आने वाले समय में आम रेल यात्रियों को रेलवे की सुविधाओं, नए ऐप व अन्य डिजिटल प्लेटफार्म आदि के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही ये कैरेक्टर लोगों को ये भी बताएगा कि रेल में सुरक्षित यात्रा करने का तरीका क्या है. रेल यात्रियों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए. उम्मीद है इससे यात्रियों को जागरूक करने में काफी मदद मिलेगी.