उत्कृष्ट योजना के तहत पश्चिम रेलवे ने दो गाड़ियों में किए बड़े बदलाव, यात्रा होगी आरामदायक
उत्कृष्ट स्कीम के तहत गाड़ियों को और खूबसूरत बनाने के साथ अरामदायक भी बनाया जा रहा है. पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में उत्कृष्ट योजना के तहत बड़े बदलाव किए हैं.
भारतीय रेलवे रेल यात्रा को और बेहतर और आरामदायक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है. एक तरफ जहां स्टेशनों व गाड़ियों में स्वच्छता को ले कर अभियान चलाया जा रहा है वहीं गाड़ियों की सूरत बदलने का भी काम किया जा रहा है. उत्कृष्ट स्कीम के तहत गाड़ियों को और खूबसूरत बनाने के साथ अरामदायक भी बनाया जा रहा है.
पश्चिम रेलवे ने गाड़ी में किए सुधार
पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से भुज के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 22903/04 व उधाना से वाराणसी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 19057/58 के रेक को उत्कृष्ट रेक बना दिया है. इन ट्रेनों में यात्रा करना अब और अधिक आनंद दायक होगा.
गाड़ियों की कलर स्कीम में हुआ बदलाव
पश्चिम रेलवे ने उत्कृष्ट गाड़ियों में विनायल रैपिंग के जरिए गाड़ियों को और खूबसूतर बनाया गया है. वहीं गाड़ी के बाहर की कलर स्कीम को भी बदला गया है. गाड़ी के शौचालय में कई बदलाव किए गए हैं. वहीं यात्रियों के बेहतर अनुभव के लिए डिब्बों में पेंटिंग भी लगाई गई है.
रेलवे की ओर से चलाई जा रही हैं ये योजनाएं
रेलवे की ओर से मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों में बेहतर यात्रा अनुभव के लिए उत्कृष्ठ योजना शुरू की गई है. इसके तहत गाड़ियों में सुधार किया जा रहा है. वहीं राजधानी व शताब्दी रेलगाड़ियों में स्वर्ण योजना के तहत सुधार किया जा रहा है.