होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए एवं यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए  बांद्रा टर्मिनस और पालिताना के बीच होली विशेष एसी ट्रेन के दो फेरे विशेष किराये  के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी को दिया गया स्टॉपेज

रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेन संख्या 14803/14804 भगत की कोठी – अहमदाबाद (साप्ताहिक) एक्सप्रेस को 01 मार्च 2019. से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के दूंदारा स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिए स्टोपेज प्रदान किया जा रहा है.

उम्बरगाँव स्टेशन पर रुकेगी ये रेलगाड़ी

यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा ट्रेन सं. 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस ट्रेन को 24 फरवरी, 2019 से प्रयोगात्मक तौर पर 6 महीनों के लिए उम्बरगाँव स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने  का निर्णय लिया गया है.

ये होगा गाड़ी का शिड्यूल

बांद्रा से अहमदाबाद के लिए चलने पर यह गाड़ी लगभग 10.16 बजे रात उम्बरगांव पहुंचेगी. यहां से यह गाड़ी दो मिनट रुकने के बाद 10.18 बजे चल देगी. वहीं अहमदाबाद से चलने पर यह गाड़ी दोपहर 3.21 बजे इस स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद 3.23 बजे चल देगी.