गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे की ओर से 8 विशेष ट्रेनों की 186 सेवाएं नई दिल्ली, इंदौर,गांधी धाम, पटना और मैंगलोर के लिए घोषित की गईं थीं. मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 08 और विशेष ट्रेनों की 158 सेवाएं शुरू करने की बात कही है. ये उड़ानें मुंबई से जयपुर, अजमेर - जम्मू तवी व गोरखपुर, अहमदाबाद-पटना, गांधीधाम-अमृतसर व उधना-आगरा कैंट के लिए शुरू की जाएंगी. इन विशेष रेलगाड़ियों के लिए बुकिंग शुरू की जा चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के बीच विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 09742 बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के बीच चलेगी. यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार सुबह 6.15 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 3.10 बजे यह ट्रेन जयपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 04 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलाई जाएगी. वापसी में इस गाड़ी को गाड़ी संख्या 09723 नम्बर से चलाया जाएगा. यह ट्रेन जयपुर से बुधवार सुबह 8.10 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 4.45 बजे यह गाड़ी बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी यह गाड़ी

रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नीमच, चित्तौडगढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ और कनकपुरा स्टेशनों पर रोकी जाएगी.

अहमदाबाद से पटना के बीच विशेष ट्रेन

रेलवे ने मांग को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 09411 को अहमदाबाद से पटना के बीच चलाया है. यह गाड़ी साप्ताहिक तौर पर चलेगी. अहमदाबाद से यह ट्रेन सोमवार रात 11.25 बजे रवाना हागी और बुधवार सुबह यह गाड़ी 8.45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 15 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी. वापसी में यह गाड़ी 09412 नम्बर से पटना से बुधवार सुबह 11 बजे चलेगी और अगले दिन शाम 07 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जाएगी.

यह होंगे स्टॉपेज

रास्ते में यह ट्रेन नडियाद, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंग्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी.

बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के लिए विशेष ट्रेन

रेलवे की ओर से बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के लिए एक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन घोषित की गई है. इस गाड़ी को 09622 संख्या से चलाया जाएगा. यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार को सुबह 6.15 बजे रवाना हो कर अगले दिन 3.40 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह ट्रेन 08 अप्रैल से 1 जलाई तक चलाई जाएगी. वापसी में यह गाड़ी गाड़ी संख्या 09621 अजमेर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलेगी. यह गाड़ी अजमेर से प्रत्येक रविवार सुबह 6.35 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन 07 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी.  

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

रास्ते में यह रेलगाड़ी बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनो पर ठहरेगी.