Weather Update: मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश का दिया अलर्ट, दिल्ली में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने अंडमान - निकोबार द्वीप समूह और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
मौसम विभाग ने अंडमान - निकोबार द्वीप समूह और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में तेज हवा और बिजली कड़कने के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना
दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमाना है. कुछ जगहों पर बहुत हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. रविवार शाम से दिल्ली और NCR में हल्की हवा चलनी शुरू होगी इस हवा की स्पीड 15 से 20 किलोमीटर प्रति धंटा तक होगी. दिल्ली में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के बीच रह सकता है.
अरब सागर में चलेंगी तेज हवाएं
अरब सागर में एक तूफान सक्रिय हो रहा है. इस तूफान के चलते यहां 140 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना है. ऐसे में तटीय इलाकों में ऊंची लहरे देखी जा सकती हैं.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गोवा और अरम सागर से लगने वाले तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र की ओर न जाने की चेतावनी दी है. समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरे उठने से मछुआरों के लिए मुश्किल बढ़ सकती है.