100 पैसेंजर की क्षमता वाली देश की पहली Water Metro सिर्फ 15 मिनट में होती है फुल चार्ज, जानें कितना है किराया
Water Metro: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है. ये वाटर मेट्रो 15 मिनट में फुल चार्ज होकर 6 से 7 राउंड चक्कर लगा सकती है.
Water Metro: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोच्चि में मंगलवार को भारत के पहले वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया, जो शहर के साथ निर्बाध कनेक्टिविटी के लिए बैटरी संचालित इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से कोच्चि के आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ता है. कोच्चि वॉटर मेट्रो, कोच्चि के द्वीपों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली दुनिया में अपने तरह का एक अनोखा प्रोजेक्ट है, जो पूरी तरह से तैयार है. देश की पहली वाटर मेट्रो सेवा (Water Metro Service) कोच्चि और उसके आसपास के लोगों और दुनिया भर के सैलानियों के लिए सुरक्षित, सस्ती यात्रा शुरू करेगी.
बता दें कि भारत की पहली वाटर मेट्रो के Electric Hybrid Boat को Cochin Shipyard ने बनाया है. ये वाटर मेट्रो कोच्चि के आसपास के 10 टापुओं को जोड़ती है. इस पूरे प्रोजेक्ट में 78 वाटर मेट्रो और 38 टर्मिनल बनने हैं. इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत 1,136 करोड़ रुपये है. पहले चरण में कुल 12 किमी के 2 रूट बनाए जाएंगे.
कितना है किराया?
देश की पहली वाटर मेट्रो सर्विस के लिए पैसेंजर्स को न्यूनतम 20 रुपये किराया देना होगा. इसके पैसेंजर्स वीकली और मंथली पास भी बनवा सकते हैं. इसमें उनके पास ऐप के जरिए भी भुगतान की सुविधा होगी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
इन वाटर मेट्रो को चलाने के लिए Lithium Titanite Spinel बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें सभी वाटर मेट्रो को अंदर मेट्रो जैसा ही लुक दिया गया है. ये वाटर मेट्रो पूरी तरह से AC होंगे और अपने रूट पर बिना जाम में फंसे लोगों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा देंगे. मेट्रो में लोगों की सुविधा के लिए LED लाइट की व्यवस्था की गई है और पैसेंजर्स अपना फोन और लैपटॉप भी चार्ज कर पाएंगे.
100 लोगों की क्षमता
आपको बता दें कि ये वाटर मेट्रो 100 लोगों की क्षमता के साथ चलेंगी. इसमें 50 लोगों को बैठने की सुविधा होगी और 50 लोगों खड़े होकर यात्रा करेंगे. यात्रा के दौरान टर्मिनल से सिक्योरिटी अनाउंसमेंट होती रहेगी. किसी भी इमरजेंसी में लोगों की सुरक्षा के लिए हर सीट के नीचे लाइफ जैकेट रखे रहेंगे. यात्रा के दौरान मेट्रो के अंदर लोगों को खाने-पीने की इजाजत नहीं होगी.
15 मिनट में फुल चार्ज होगी मेट्रो
ये वाटर मेट्रो अपने फास्ट चार्जिंग के साथ सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. हर चार्जिंग में ये 6-7 फेरी लगा सकती है. ये वाटर मेट्रो (Water Metro) पानी में 8-10 Nautical Miles की स्पीड से चलती है. ऐसे में सड़क से तुलना करने पर आप अपने डेस्टिनेशन पर पहले पहुंच जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:54 PM IST