रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतरीन खाना उपलब्ध कराने के लिए रेलवे कई प्रयास कर रहा है. इसी के तहत स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किए जा रहे हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट की सुंदरता और यहां मिलने वाले व्यंजन यात्रियों को आकर्षित कर रहे हैं. रेल कोच रेस्टोरेंट में क्वालिटी को किसी बड़े होटल की तरह मेंटेन करने का प्रयास किया जा रहा है.

चेन्नई में चल रहा है रेल कोच रेस्टोरेंट
चेन्नई रेलवे स्टेशन पर इस तरह का एक रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू किया गया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. कूच बिहार रेलवे स्टेशन पर ऐसा ही एक रेस्टोरेंट बन कर तैयार है जो जल्द शुरू होगा. इस कोच को अंदर से खूबसूरत झूमरों और एलईडी लाइटों से सजाया गया है.  
 
प्रयागराज रेलवे स्टशन पर मिलेगी सुविधा
चेन्नई में 31 अगस्त 2018 में शुरू किया गया था. इस कोच रेस्टोरेंट में 50 से 60 लोगों की पार्टी का भी आयोजन किया जा सकता है. रेलवे प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भी इस तरह का रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने की योजना पर काम कर रही है.  
 
दो डिब्बों में शुरू होगा रेस्टोरेंट

इलाहाबाद जंग्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सिविल लाइंस इलाके की तरफ स्टेशन परिसर में इस तरह का रेस्टोरेंट शुरू करने का प्लान बना रहा है. रेलवे शुरूआत में दो डिब्बों में इस तरह के रेस्टोरेंट शुरू कर सकता है. रेलवे के कॉमर्शियल डिपार्टमेंट ने इस तरह के दो पुराने डिब्बों की मांग की है. इन पुराने ट्रेन के डिब्बों को बेहद खूबसूरती से सजाया जाएगा. इनकी खिड़कियों पर खूबसूरत लाइटें लगाई जाएंगी. वहीं अंदर के इंटीरियर को रेलवे के इतिहास से जुड़ी चीजों से सजाया जाएगा.