सोमनाथ से सीधे जुड़ेगी काशी विश्वनाथ की नगरी, वाराणसी से चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, देखें रूट्स और टाइमिंग्स
Varanasi Kashi to Somnath Gujrat Direct Train: भोलेनाथ के भक्तों के लिए खुशखबरी है. जल्दी ही भगवान विश्वनाथ की नगरी को सोमनाथ से जोड़ा जाएगा. बनारस से जल्द ही सोमनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन का संचालन होगा. चेक करें रूट्स.
Varanasi to Somnath Gujrat Direct Train: भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी से महादेव के भक्त जल्द ही सीधे गुजरात के सोमनाथ पहुंचने वाले हैं. रेलवे जल्द ही वाराणसी से सोमनाथ के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलाने वाली है. रेलवे बोर्ड ने 29 अगस्त को प्रस्ताव में मुहर लगाई थी. इसके बाद ट्रेन नंबर और टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. गौरतलब है कि वारणसी से सोमनाथ तक अभी तक कोई भी डायरेक्ट ट्रेन नहीं है. ट्रेन बनारस से लेकर सोमनाथ के पास वेरावल स्टेशन तक जाएगी.
Varanasi to Somnath Gujrat Direct Train: बनारस से वेरावल ट्रेन का टाइम टेबल
बनारस से वेरावल तक चलने वाली ट्रेन की संख्या 12946 होगी. ये हर बुधवार वाराणसी से सुबह 7.30 बजे प्रस्थान करेगी. सुबह 10 बजे ये ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी. इसके बाद रात 10.35 पर ये स्पेशल ट्रेन राजस्थान के कोटा में पहुंचेगी. ये ट्रेन अगले दिन सुबह 09.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. वहीं, इसका वेरावल में आगमन अगले दिन शाम 6.45 बजे होगा. हालांकि, अभी तक ट्रेन के शुरू होने की तारीख फिलहाल तय नहीं है.
Varanasi to Somnath Gujrat Direct Train: वेरावल से बनारस ट्रेन का टाइम टेबल
वेरावल (सोमनाथ) से बनारस (विश्वनाथ) तक चलने वाली ट्रेन की संख्या 12945 होगी. ट्रेन हर सोमवार को वेरावल से सुबह 04.15 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन दोपहर 1.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसके बाद देर रात 12.05 बजे कोटा में ट्रेन का आगमन होगा. प्रयागराज में आगमन का समय दोपहर 11.50 बजे होगा. इसके बाद बनारस में आगमन का समय दोपहर 2.35 बजे है. खबरों के मुताबिक ट्रेन को गोरखपुर तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन में कुल 24 कोच हो सकते हैं. इसमें फर्स्ट ए.सी का एक, सेकंड एसी के दो, थर्ड एसी के छह कोच होंगे. साथ ही आठ स्लीपर कोच होंगे. वहीं, चार जनरल कोच का ऑप्शन रहेगा.
02:57 PM IST