Budget 2019 : बजट में घोषित हो सकती हैं कई और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें, जानिए क्या होगा रूट
केंद्र सरकार 05 जुलाई को आम बजट पेश करेगी. इस बजट में रेलवे की ओर से कई नए रूटों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में देश में सिर्फ एक वंदे भारत एक्सपप्रेस रेलगाड़ी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जा रही है.
केंद्र सरकार 05 जुलाई को आम बजट पेश करेगी. इस बजट में रेलवे की ओर से कई नए रूटों पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा हो सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान समय में देश में सिर्फ एक वंदे भारत एक्सपप्रेस रेलगाड़ी दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जा रही है. वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस का दूसरा रेक भी तैयार हो कर दिल्ली पहुंच चुका है्
इस गति तक के लिए फिट है ये ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी है. इसे 180 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति पर चला का टेस्ट किया जा चुका है. लेकिन बेहतर पटरियां न होने के चलते इस रेलगाड़ी को दिल्ली से वाराणसी के बीच अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति पर ही चलाने की अनुमति मिल सकी है. हालांकि इस रेलगाड़ी को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाए जाने के लिए फिट घोषित किया जा चुका है.
पटरियों को ठीक किया जाएगा
भारतीय रेलवे देश के कई रेलवे रूटो पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से रेलगाड़ियों को चलाने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए रेलवे की ओर से देश भर में बड़े पैमाने पर पटिरयों को ठीक भी किया जा रहा है. रेलवे की ओर से दिल्ली से हावड़ा और दिल्ली से मुंबई रेल सेक्शन पर रेलगाड़ियों की 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चलाने के लिए इन पटरियों को ठीक करने काम दिसम्बर 2019 तक शुरू कर दिया जाएगा. इस काम के लिए बजट में घोषणा की जा सकती है.
इन रूटों पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
खबरों के अनुसार रेलवे दिल्ली-लखनऊ, दिल्ली-भोपाल, दिल्ली-मुंबई, चेन्नई-बंगलुरू, दिल्ली-जम्मू आदि रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को चलाने की योजना पर काम कर रहा है. इन ट्रेन की अधिकतम गति 130 किमी प्रति घंटा रहेगी.