Vande Bharat पर पथराव को लेकर सख्त हुआ रेलवे, सोशल मीडिया से होगी निगरानी, पत्थरबाजों की खैर नहीं
Vande Bharat: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन पर लगातार दूसरे दिन पथराव का मामला सामना आया है. रेलवे ने इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ सख्त कदम उठाए हैं.
Vande Bharat: पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने 30 दिसंबर को वंदे भारत ट्रेन लॉन्च किया था. हालांकि कुछ ही दिन के अंदर पर देश की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन पर दो बार पथराव की घटना हो चुकी है. रेलवे ने इन घटनाओं को गंभीरता से लेकर जांच शुरू कर दी है. GRP के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर दो दिनों में दूसरी बार पथराव किए जाने के बाद अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. रेलवे ने ऐसी घटनाओं पर कड़ी निगरानी रखने के लिए एक WhatsApp ग्रुप भी बनाया है.
लगातार दूसरे दिन चले पत्थर
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) पर हुई पथराव के इन वारदात पर रेलवे अधिनियम की धारा 154 के तहत आरपीएफ चौकी/एनजेपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी तो दार्जीलिंग जिले में पथराव किया गया. दार्जीलिंग जिले में फांसीदेवा के पास ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. इस घटना में वंदे भारत के 2 कोच में लगी खिड़कियों के कांच भी टूट गए हैं. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं. गौरतलब है कि ये राज्य में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी घटना थी. इससे पहले सोमवार को भी ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे.
क्यों चल रहे हैं लगातार पत्थर?
बता दें कि भारतीय रेल ने पश्चिम बंगाल को हाल में वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रेल रूट पर वंदे भारत (Vande Bharat Train) का परिचालन शुरू होने के बाद ट्रेन पर दूसरी बार पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है. वहीं भाजपा ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में टीएमसी ने इसे साजिश करार दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
PM Modi ने दिखाई थी वंदे भारत को हरी झंडी
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 30 दिसंबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पश्चिम बंगाल में वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) को हरी झंडी दिखाई थी. पीएम ने भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर कहा था कि देश की आजादी के 'अमृत महोत्सव' में देश ने 475 'वंदे भारत ट्रेन' शुरू करने का संकल्प लिया था. इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता हावड़ा में कार्यक्रम में मौजूद थे.
10:18 PM IST