EXCLUSIVE: IRCTC ने वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना पहुंचाने वाले होटल पर लगाया जुर्माना, जारी किए निर्देश
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त यात्रियों को कानपुर में बदबूदार और खराब खाना परोसे जाने पर रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से खाना सप्लाई करने वाली एजेंसी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को वाराणसी से दिल्ली जाते वक्त यात्रियों को कानपुर में बदबूदार और खराब खाना परोसे जाने पर रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है. रेलवे के उपक्रम IRCTC की ओर से कराई गई जांच में पाया गया है कि ट्रेन में होटल लैंडमार्ग से ट्रेन तक खाना पहुंचाने के दौरान रास्ते में ही गर्मी से खाना खराब हो गया. ऐसे में यात्रियों को खराब खाना मिला.
50 हजार रुपये का लगाया जुर्माना
रेलवे ने सख्त कदम उठाते हुए होटल लैंडमार्क पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वो ट्रेन तक खाना पहुंचाने के दौरान सावधानी बरतें. खाना लोगों को उपलब्ध कराने के पहले एक बार जांच भी लिया जाए.
जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्रवाई
गौरतलब है कि रविवार को वाराणसी से दिल्ली जाते समय वंदे भारत एक्सप्रेस में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी मौजूद थीं. और उन्हें भी रास्ते में खराब खाना दिया गया. मामले की शिकायत जब रेल अधिकारियों को हुई तो तुरंत मामले की जांच के लिए IRCTC की ओर से टीम गठित कर दी गई. इस टीम की जांच रिपोर्ट के बाद ही होटल पर जुर्माना लगाया गया है.
रेलवे ने खाने के लिए कई ब्रांडड कंपनियों से किया समझौता
वंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे की पहली ऐसी रेलगाड़ी है जिसमें यात्रियों को बेहतर कैटरिंग सुविधांए उपलब्ध कराने के लिए यात्रा के दौरान ब्रांडेड खाना परोसा जाता है. इसी लिए ट्रेन में कानपुर के लैंडमार्क होटल के साथ कुछ अन्य ब्रांडेड कंपनियों के साथ समझौता किया है.