गुजरात में टला रेल हादसा, चलती एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे हुए अलग, कोई हताहत नहीं
अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
गुजरात के सूरत के पास बृहस्पतिवार को सुबह अहमदाबाद-मुंबई डबल डेकर एक्सप्रेस के दो डिब्बे चलती ट्रेन से अलग हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पश्चिमी रेलवे (WR) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह घटना सुबह करीब 8.50 बजे हुई जब ट्रेन (संख्या 12932) सायन और सूरत रेलवे स्टेशन के बीच गोथंगम यार्ड में पहुंची. हालांकि, इसमें कोई भी हाताहात नहीं हुआ है.
हादसे के बाद शुरू हो गया था मरम्मत का काम, नहीं होई कोई ट्रेन प्रभावित
पश्चिम रेलवे की प्रेस रिलीज में कहा गया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और अलग हुए डिब्बों को बाद में ट्रेन से जोड़ दिया गया. पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर कहा कि घटना के तुरंत बाद मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया और अप ट्रेनों को लूप लाइन के माध्यम से चलाया गया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने कहा कि मार्ग पर अन्य ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित नहीं हुई.
Two coaches of train number 12932 Ahmedabad - Mumbai Double Decker Exp parted near Gothangam Yard of Vadodara Divison at 8:50 hrs.
— Western Railway (@WesternRly) August 15, 2024
Restoration work is in progress; the rear and front portions have been brought to the platform.
Up trains are operating through the loop line.…
11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात हुआ बहाल
पश्चिम रेलवे के पीआरओ विनीत अभिषेक ने कहा कि बाद में पश्चिम रेलवे ने घोषणा की कि मरम्मत का काम पूरा हो गया है और पूर्वाह्न 11.22 बजे उप मुख्य लाइन पर यातायात बहाल हो गया है. गौरतलब है कि 14 अगस्त को मध्यप्रदेश में कटनी- बीना खंड पर असलाना रेलवे स्टेशन के पास बुधवार शाम कोयला ले जाने वाली एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह दुर्घटना कटनी-बीना खंड पर शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. उन्होंने बताया कि आने-जाने वाली दोनों लाइनों पर यातायात बाधित हो गया और गोंडवाना एक्सप्रेस (जबलपुर-एच निजामुद्दीन), संपर्क क्रांति (जबलपुर-नयी दिल्ली) और दयोदय एक्सप्रेस (जबलपुर-अजमेर) सहित कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किये गये. उन्होंने बताया कि रेल पटरियों की मरम्मत का काम जारी है.
06:28 PM IST