दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) 31 अक्टूबर से त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच अपनी सेवा को शुरू कर रहा है. ये सेवा मेट्रो की पिंक लाइन पर शुरू की जाएगी. दीपावली से ठीक पहले मेट्रो की ओर से पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए यह बड़ा तोहफा होगा. इस मेट्रो लाइन से पूर्वी दिल्ली के कई इलाके जोड़े गए हैं. इस सेक्शन के खुलने से पूर्वी दिल्ली के इलाके दक्षिण से लेकर पश्चिम दिल्ली तक से जुड़ जाएंगे. वर्तमान समय में त्रिलोक पुरी में एक जमीन विवाद है. इसके सुलझ जाने पर यात्री मैट्रो के जरिए सीधे मौजपुर से मजलिस पार्क तक का सफर कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस रूट पर होंगे 15 रेलवे स्टेशन

त्रिलोकपुरी संजय झील से शिव विहार मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो का ये रूट 17.86 किलोमीटर लंबा है. इस रूट पर कुल 15 मेट्रो स्टेशन हैं. इस पूरे रूट पर पड़ने वाले सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं. इस मेट्रो के शुरू होने से पूर्वी दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिलने के आसार हैं. वहीं पूर्वी दिल्ली में मेट्रो की इस सेवा के शुरू होने के बाद जाम में भी कमी आने के आसार हैं. इस लाइन के खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 313.86 किलोमीटर लंबा हो जाएगा. डीएमआरसी की ओर से सोमवार को इस रूट की खूबियों के बारे में बताया जाएगा.

ये हैं इस रूट के स्टेशनों के नाम

मेट्रो के इस रूट पर मेट्रो त्रिलोकपुरी संजय झील से शुरू होगी, यहां से यह पूर्वी विनोद नगर-मयूर विहार दो, मंडावली-पश्चिमी विनोद नगर, आइपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आइएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, पूर्वी आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बदरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव होते हुए शिव विहार पहुंचेगी.

दिसम्बर में खुलेगा पिंक लाइन पर लाजपत नगर से मयूर विहार रूट

मेट्रो की पिंक लाइन की कुल लम्बीई 59 किलोमीटर की है. इस लाइन को चार चरणों में खोला जाएगा. अब तक तीन चरण पूरे किए जा चुके हैं. वहीं चौथे व आखिरी चरण के तहत लाजपत नगर से मयूर विहार के हिस्से को खोला जाएगा. चौथा सेक्शन आगामी दिसंबर माह में खुलने की संभावना है. इसके खुलने के साथ ही मेट्रो का तीसरा फेज केवल 25 किलोमीटर बच जाएगा. पहले चरण में मजलिस पार्क से साउथ कैंपस, दूसरे चरण में साउथ कैंपस से लाजपत नगर, तीसरे चरण में शिव विहार से त्रिलोक पुरी तक पिंक लाइन को खोला गया है.