Train Routes Divert, Effected: अंबाला मंडल के शंभू स्‍टेशन पर किसानों द्वारा लगातार विरोध के कारण ट्रेनें प्रभावित हो रही है. इसमें समर स्पेशल ट्रेनें भी शामिल है. इस कारण अगले दो दिन तक भी कई गाड़ियों के रूट्स डायवर्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा पूर्वात्तर सीमांत रेलवे के किशनगंज स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य व यार्ड रिमाडलिंग कार्य किया जा रहा है. इसके कारण मई में रेल यातायात प्रभावित रहेगा. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह ट्रेनों का शेड्यूल चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं.

Train Routes Divert, Effected: श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस इन रूट्स पर होगी डायवर्ट, मुंबई-अमृतसर गाड़ी के रूट्स डायवर्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 अप्रैल, 2024 को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी.  27 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12472 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वाया लुधियाना- जाखल-धूरी चलेगी.27 अप्रैल, 2024 को मुम्बई से चली गाड़ी संख्या 12903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर एक्सप्रेस वाया जाखल-धूरी-लुधियाना चलेगी.

Train Routes Divert, Effected: डॉ. अंबेडकर नगर- माता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस का रूट होगा डायवर्ट

  • 27 एवं 28 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी - जाखल चलेगी.
  • 27 अप्रैल, 2024 को डॉ अम्बेडकर नगर से चली गाड़ी संख्या 12919 डॉ अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा वाया जाखल- धूरी-लुधियाना चलेगी.
  • 27 एवं 28 अप्रैल, 2024 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी
  • .28 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19326 अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस वाया सानेहवाल - चंडीगढ़ - अंबाला चलेगी.
  • 28 अप्रैल, 2024 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12484 अमृतसर कोच्चुवेली एक्सप्रेस वाया लुधियाना-धूरी-जाखल चलेगी।

गाड़ी संख्या 15716, अजमेर-किशनगंज रेलसेवा जो दो मई को अजमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कटिहार तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा कटिहार-किशनगंज के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. किशनगंज-अजमेर रेलसेवा (15715) तीन मई और 07 मई को किशनगंज से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा कटिहार से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा किशनगंज-कटिहार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.