पटरी से उतरी हजरत निजामुद्दीन-मिराज दर्शन एक्सप्रेस, 16 गाड़ियों पर पड़ा असर, मध्यप्रदेश- गुजरात जाने वाली ट्रेनें रद्द
Train Cancellation, Short Terminate: यात्रीगण ध्यान दें! रतलाम-गोधरा खंड में 12494 दर्शन एक्सप्रेस के इंजन एवं पावरकार का डिरेलमेंट हुआ है. इस कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. यहां चेक करें लिस्ट.
Train Cancellation, Short Terminate: रतलाम मंडल के रतलाम-गोधरा खंड में 12494 दर्शन एक्सप्रेस के इंजन एवं पावरकार का डिरेलमेंट हुआ है. यह घटना भारी बारिश के कारण ट्रैक पर गिरे बोल्डर के कारण हुई है. हालांकि, इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. इस कारण लगभग एमपी-गुजरात की तरफ जाने वाली 16 गाड़ियां प्रभावित हुई है. इनमें पांच गाड़ियां को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कुछ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा मुंबई से बिहार जाने वाली ट्रेनें देरी से चलेगी.
Train Cancellation, Short Terminate: रद्द रहेगी पांच ट्रेनें, कई ट्रेनें हुई शॉर्ट टर्मिनेट
16 सितंबर 2023 को दाहोद-आनंद मेमू ट्रेन (09350), रतलाम-दाहोद ट्रेन (09358), दाहोद-रतलाम (09381), दाहोद-रतलाम (09357) ट्रेन रद्द होगी. वहीं, 16 सितंबर 2023 को चलने वाली रतलाम-दाहोद (09382) ट्रेन को बामिना स्टेशन में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. ये गाड़ी बामिना और दाहोद के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावा कोटा-वडोदरा (19820) ट्रेन रतलाम में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ट्रेन रतलाम से वडोदरा तक रद्द रहेगी. भोपाल-दाहोद ट्रेन (19340) नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नागदा और दाहोद के बीच रद्द होगी.
Kind Attention Please @WesternRly @RailMinIndia pic.twitter.com/CnaHMwngDE
— DRM Vadodara (@DRMBRCWR) September 16, 2023
Train Cancellation, Short Terminate: बिहार जाने वाली ये ट्रेन होंगी लेट
दाहोद-भोपाल ट्रेन (19339) 17 सितंबर 2023 को नागदा में शॉर्ट ऑरिजनेट होगी. ये ट्रेन दाहोद और नागदा के बीच रद्द रहेगी. दाहोद भोपाल एक्सप्रेस (19339) ट्रेन एक घंटा पांच मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस (19037) दो घंटे 58 मिनट देरी से चलेगी. मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22209) चार घंटे 02 मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस (20941) तीन घंटे दो मिनट देरी से चलेगी. बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस (19019) एक घंटा 20 मिनट देरी से चलेगी.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (12472) तीन घंटे 12 मिनट देरी से चलेगी. हजरत निजामुद्दीन त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस (22634) तीन घंटा सात मिनट देरी से चलेगी. इसके अलावा हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (19020) एक घंटा 50 मिनट देरी से चलेगी.
07:06 PM IST