Train 18 में सफर के दौरान लजीज खाने के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक व देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 को 15 फरवरी को दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा. आइये जाते हैं कि इस रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान आपको कैटरिंग के कितना शुल्क देना होगा. पानी की एक बोतल के लिए यात्रियों से 20 रुपये लिए जाएंगे.
भारतीय रेलवे की सबसे आधुनिक व देश की पहली सेमी हाई स्पीड रेलगाड़ी Train 18 को 15 फरवरी को दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस रेलगाड़ी को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. आइये जाते हैं कि इस रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान आपको कैटरिंग के कितना शुल्क देना होगा. पानी की एक बोतल के लिए यात्रियों से 20 रुपये लिए जाएंगे.
दिल्ली से वाराणसी की यात्रा के दौरान होगा ये शुल्क
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से Train 18 सुबह 06 बजे रवाना होगी और लगभग 02 बजे दोपहर वाराणसी पहुंचेगी. इस दौरान यात्रियों को नाश्ता, सुबह की चाय और दोपहर का खाना दिया जाएगा. इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्रियों से 399 रुपये और चेयरकार की श्रेणी के लिए 344 रुपये वसूले जाएंगे. वहीं वाराणसी से दिल्ली आते समय गाड़ी लगभग 03 बजे वाराणसी से चेलगी और 11 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस बीच यात्री को शाम की चाय और नाशता और रात का खाना दिया जाएगा. इसके लिए यात्रियों से एक्जीक्यूटिव क्लास में 349 रुपये और चेयरकार श्रेणी में 288 रुपये लिए जाएंगे.
नई दिल्ली- कानपुर के बीच ये होगा शुल्क
नई दिल्ली से कानपुर तक की यात्रा करने पर यात्री को सिर्फ सुबह का नाशता और चाय मिलेगी. इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्री से 155 रुपये और चेयरकार श्रेणी के यात्री से 122 रुपये वसूले जाएंगे. वहीं इलाहाबाद से कानपुर तक की यात्रा करने पर शाम की चाय व नाशता मिलेगा. इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्लास के यात्री से 105 रुपये और चेयरकार के यात्री के लिए 66 रुपये लिए जाएंगे.
नई दिल्ली - इलाहाबाद के बीच ये होगा शुल्क
नई दिल्ली से इलाहाबाद तक यात्रा करने पर यात्री को सुबह का नाशता व चाय दी जाएगी इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्सास के यात्री से 155 रुपये व चेयरकार श्रेणी के यात्री से 122 रुपये लिए जाएंगे. वहीं वाराणसी से इलाहाबाद तक की यात्रा करने पर यात्री को शाम की चाय - नाश्ता व रात का खाना दिया जाएगा और यात्री से इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्लास में 349 रुपये और चेयरकार श्रेणी में 288 रुपये लिए जाएंगे.
कानपुर - इलाहाबाद के बीच ये होगा शुल्क
कानपुर से इलाहाबाद की यात्रा के दौरान यात्री को सिर्फ चाय दी जाएगी इसके लिए दोनो श्रेणियों में 15 रुपये लिए जाएंगे. वीं इलाहबाद से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने पर शाम की चाय नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा इसके लिए यात्रियों से 349 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास में और 288 रुपये चेयरकार में वसूले जाएगे.
कानपुर और वाराणसी के बीच शुल्क
कानपुर से वराणसी के बीच यात्रा करने पर यात्री को सुबह की चाय व लंच दिया जाएगा इसके लिए एक्जीक्यूटिव क्लास में 259 रुपये और चेयरकार श्रणी में 237 रुपये लिए जाएंगे. वहीं इलाहबाद से कानपुर के दौरान यात्रा करने पर चाय व नाश्ता दिया जाएगा इसके लिए 105 रुपये व 66 रुपये लिए जाएंगे.
इलाहाबाद से वाराणसी के बीच शुल्क
इसी तरह इलाहाबाद से वाराणसी के बीच यात्रा करने पर सिर्फ दोपहर का लंच दिया जाएगा. इसके लिए यात्री से श्रेणियों के अनुसार 244 रुपये और 222 रुपये लिए जाएंगे. कानपुर से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने पर शाम की चाय व रात का खाना दिया जाएगा. इसके लिए 259 रुपये और 237 रुपये वसूले जाएंगे.