Kerala Vande Bharat Attack: केरल में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की एक और घटना सामने आई है. केरल में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार को कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को कथित तौर पर निशाना बनाया. केरल में पिछले 15 दिनों में ये दूसरा मामला है. यह ट्रेन हाल में शुरू की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 अप्रैल को राजधानी तिरुवनंतपुरम में राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

खिड़की के शीशे पर आई खरोंच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब रेल अधिकारियों ने वलपट्टनम इलाके से ट्रेन के गुजरने के दौरान इसकी एक खिड़की के शीशे पर खरोंच देखी जो कथित तौर पर पथराव के कारण पड़ी है. रेलवे अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित करते हुए कहा कि शक है कि वलपट्टनम से गुजरने के दौरान ट्रेन पर पथराव किया गया था. पुलिस ने कहा कि यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह घटना वलपट्टनम सीमा में हुई थी लेकिन मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इस रूट से गुजर रही थी ट्रेन

पुलिस के मुताबिक ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जानकारी के अनुसार, घटना तब हुई जब ट्रेन दोपहर 3 बजकर 27 मिनट पर वलपट्टनम और कन्नूर चिरकल के बीच से गुजर रही थी. ट्रेन कासरगोड से तिरुवनंतपुरम की तरफ जा रही थी.  गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी कुछ अनजान उपद्रवियों ने कथित तौर पर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था, जब ये ट्रेन मल्लापुरम जिले के थिरुनावाया और तिरुर के बीच से गुजर रही थी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

11 जिलों से होकर गुजरती है ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन केरल के 11 जिले- तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलती है. रास्ते में ये कोल्लम, कोट्टायम, त्रिशूर, एर्नाकुलम, पठानमथिट्टा, पल्लकड़, मलप्पुरम,कन्नूर, कोझिकोड को कवर करती है. केरल की ये पहली और ये देश की 16वीं वंदे भारत ट्रेन है.इस वंदे भारत ट्रेन से तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच 501 किलोमीटर की दूरी 7.5 घंटे में पूरा हो जाती है. ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से सुबह 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 तक कासरगोड पहुंचती है.