केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को रेलवे यात्रियों को सबसे बड़ी सौगात दी है. रेल मिनीस्‍ट्री ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेंट्रल रेलवे की हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस की सेवा को हफ्ते में 2 दिन से बढ़ाकर 4 दिन कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हरी झंडी दिखाकर हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को मुंबई के CST रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना किया. इस दौरान ट्रेन को दुल्हन की तरह सजाया गया था. यही नहीं जल्द ही प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस को लखनऊ से मुंबई के बीच शुरू किया जाएगा.

अभी यह ट्रेन लखनऊ से दिल्‍ली के बीच दौड़ेगी. यह लखनऊ से सुबह 6.10 मिनट पर रवाना होने के बाद दोपहर 12.25 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. जल्द ही ट्रेन के टिकट के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी.

रेल मंत्री ने कहा कि ये केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि PM मोदी की सोच है कि रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर, जनता के काम आए. इसके लिए PM मोदी ने वाईफाई ऑप्टिक कनेक्शन को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की शुरुआत की है. 

3 साल में सारे ट्रैक होंगे इलेक्ट्रिक

रेल मंत्रालय का जोर 3 साल में बिजली से ट्रेन को चलाने का है. हमने सोलर से कई स्टशन को जोड़ा है. डीजल का इस्तेमाल घटाना है. हम जितनी बिजली खर्च करेंगे, उतनी हम सोलर से जनरेट करें, इस पर भी जोर दिया जाएगा. क्लाइमेट चेंज बड़ी चुनौती है और इस तरह से हम प्रकृति के लिए अपना काम करें.

ये सौगातें दीं

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने रेलवे दावा अधिकरण (RCT) मुंबई की द्वितीय न्यायपीठ भवन, 14 फुटओवर ब्रिज, 4 एस्केलेटर, एक नवीनीकृत यात्री कॉरीडोर, दो नए बुकिंग कार्यालय, दो स्टेशनों पर HVLS पंखें, 2 ग्रीन स्टेशन, 22 स्टेशनों पर IP आधारित LED इंडीकेटर, 13 स्टेशनों के कवर ओवर प्लेटफॉर्म में सुधार, 9 स्टेशनों पर प्लेटफार्मों का पुन: सतहीकरण और 29 स्टेशनों पर निःशुल्क वाई-फाई सुविधा मुंबई के लोगों को दी.