ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस रविवार सुबह छपरा रेलवे स्टेशन के करीब सुबह 9.45 बजे हादसे का शिकार हो गई. इस ट्रेन के लगभग 13 डिब्बे पटरी से उतर जाने की सूचना है. दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन के करीब लोगों के घायल होने की सूचना है. रेलवे की ओर से दी गई सूचना के अनुसार एक भी यात्री को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी. यात्रियों को बसों के जरिए छपरा पहुंचा जा रहा है. इस गाड़ी सेवाओं को आगे के लिए रद्द कर दिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे की ओर से किए गए ये इंजताम

रेलवे की ओर से यात्रियों को पानी और चाय - बिस्कुट उपलब्ध कराया गया है. जो 13 कोच पटरी से उतरे हैं उनमें 04 3AC, 05 स्लीपरए 1 पैंट्री कार, 02 जनरल सेकेंड क्लास और एक एसएलआर है. यात्रियों की मदद के लिए छपरा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन 10.15 बजे रवाना कर दी गई थी.

आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक फ्रैक्चर के चलते यह रेल हादसा हुआ. रेलवे की ओर से घायलों और हादसे की वजहों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.

खबरों के अनुसार ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस बलिया से छपरा के लिए निकली थी. बलिया-छपरा रेलखंड पर गौतम रेलवे स्टेशन के करीब ट्रेन के लगभग 13 डिब्बे अचानक एक झटके से पटरी से उतर गए. हादसे के समय काफी तेज आवाज हुई. इसके चलते ट्रेन में सवार यात्री काफी डर गए.

इस रेल हादसे के चलते बलिया से छपना के बीच रेल गाड़ियों का परिचालन फिलहाल बंद है. इससे इस रूट से गुजरने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित हैं. रेलवे की ओर यात्रियों को सुरक्षित निकालने व उन्हें आवश्यकता अनुसार चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है.

रेलवे ने जारी किए  हेल्पलाइन नम्बर

वाराणसी-0542-2224742

             -0542-2226768

बलिया -9794843932

मऊ -9794843921

छपरा-06152-237807