Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु की भीषण बारिश में 800 ट्रेन पैसेंजर फंसे, NDRF की टीम बचाव में जुटी
Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण तूत्तुक्कुडि जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तिरुनेलवेल्ली, थूथुकुडी और तेनकासी सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश के चलते क्षेत्र में रेलवे ट्रैक में पानी घुस गया है और दर्जनों ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. बाढ़ के कारण तमिलनाडु के तूत्तुक्कुडि जिले के श्रीवैकुंटम में लगभग 800 रेल यात्री फंसे हुए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंदिर नगरी तिरुचेंदूर से चेन्नई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री श्रीवैकुंटम में लगभग 20 घंटे फंसे हुए हैं, जो बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र है.
एक अधिकारी ने कहा कि फंसे यात्रियों को निकालने के लिए सभी प्रयास जारी हैं और एनडीआरएफ अधिकारियों को भी सतर्क कर दिया गया है. तिरुचेंदूर-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 20606) 17 दिसंबर को रात आठ बजकर 25 मिनट पर तिरुचेंदूर से चेन्नई के लिए रवाना हुई.
बारिश में फंसे 800 पैसेंजर
एक रेलवे अधिकारी ने यहां बताया कि भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण ट्रेन को तिरुचेंदूर से लगभग 32 किलोमीटर दूर श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया था. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर 800 यात्री फंसे हुए हैं और उनमें से लगभग 500 श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर और लगभग 300 नजदीकी स्कूल में ठहरे हैं. दक्षिणी रेलवे ने तिरुनेलवेली-तिरुचेंदूर खंड पर श्रीवैकुंटम और सेदुंगनल्लूर के बीच रेल यातायात निलंबन की घोषणा की, क्योंकि बाढ़ में पटरियां पूरी तरह डूबी हुई हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
ये ट्रेनें हैं कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06685 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06642 तिरुनेलवेली - नागरकोइल अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06682 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06681 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06679 वंचिमनियाची - तिरुचेंदुर अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06684 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06687 तिरुनेलवेली - सेनगोट्टई अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06680 तिरुचेंदुर - वंचिमनियाची विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 06658 सेनगोट्टई - तिरुनेलवेली अनारक्षित विशेष यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 16787 तिरुनेलवेली - श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 16788 श्री वैष्णो देवी कटरा - तिरुनेलवेली एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 16791 तिरुनेलवेली- पलक्कड़ पालरुवी एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
- गाड़ी संख्या 16862 कन्नियाकुमारी - पुडुचेरी एक्सप्रेस यात्रा कैंसिल
Change in the pattern of Train Services (Bulletin 18, 20, 21, 23, 24)
— Southern Railway (@GMSRailway) December 18, 2023
The following changes are made in the pattern of train services due to water logging in Tirunelveli Yard, Passengers are requested to take note of this and plan your travel#SouthernRailway pic.twitter.com/q0lwBngQou
मुख्य सचिव शिव दास मीणा ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से सेना, नौसेना और वायु सेना की मदद मांगी गई है. उन्होंने कहा कि बचाव और राहत अभियान के लिए 84 नौकाएं तैनात की गई है तथा सरकार ने 18 दिसंबर को चारों जिलों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
10:06 PM IST