कभी इतने सस्ते होटल में ठहरे हैं आप! IRCTC जल्द करेगा रेलवे यात्रियों के लिए यह खास इंतजाम
मुंबई के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक स्टेशन मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) में जल्द ही जापानी कैप्सुल यानी POD (पॉड) होटल की शुरुआत होगी. इससे मुंबई सेट्रल देश का पहला ऐसा स्टेशन बन जाएगा, जहां ऐसी व्यवस्था होगी.
मुंबई के प्रसिद्ध और ऐतिहासिक स्टेशन मुंबई सेंट्रल (Mumbai Central) में जल्द ही जापानी कैप्सुल यानी POD (पॉड) होटल की शुरुआत होगी. इससे मुंबई सेट्रल देश का पहला ऐसा स्टेशन बन जाएगा, जहां ऐसी व्यवस्था होगी. यह एकदम छोटे होटल जैसा होगा, इस छोटे से पॉड रूम में लगभग सभी सुविधाएं होंगी. इसमें जापानी तकनीकी का पूरा इस्तेमाल किया जाएगा. IRCTC जल्द ही अपने इस पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाला है. इस पॉड होटल में टीवी, वाई-फाई, पर्सनल लॉकर, स्लाइडिंग डोर्स के साथ ही यहां ठहरनेवालों को लाउंज, कैफ़े, चेंजिंग facility और वॉशरूम की सुविधा भी मिलेगी. इसका किराया रेलवे के रिटायरिंग रूम की तुलना में कम होगा.
मुंबई में बाहर से आने वाले यात्रियों को इससे काफी सहूलियत होगी. उन्हें वाजिब दाम में इसमें सभी सुविधाएं मिलेंगी. इसमें 3 तरह के पॉड होंगे- क्लासिक, सूट और प्राईवेट पॉड.
किस पॉड मे क्या होगा
1) CLASSIC POD
क्लासीक पॉड- ये 17.5 फीट यानी कुल मिलाकर 35 फीट का होगा. इसमे एक व्यक्ति आराम से रह सकता है. इसमें टीवी, वाईफाई, पॉवर सॉकेट और लाईटिंग जैसी सुविधा उपलब्ध होगी.
2) SUITE POD
सूट पॉड- ये तकरीबन 110 फीट का होगा. इसमें दो लोग आराम से रह सकते हैं, क्वीनसाइज बेड होगा, विंडो फेसिंग रूम होगा, कॉमन बाथ फेसिलिटी होगी. टेबल, कुशनड सीट, सैटेलाइट टीवी, वाईफाई, पर्सनल लॉकर, लगेज स्टोरेज स्पेस होगा.
3) PRIVATE POD
इसमें एक व्यक्ति रह सकता है. प्राईवेट स्पेस, विडो स्पेस की जगह होगी. पर्सनल टीवी, वाईफाई, पॉवर सोकेट.
इस पॉड रूम को बनाने के लिए मुंबई सेट्रल स्टेशन पर तकरीबन 3 हजार फुट से ज्यादा की जगह का इस्तेमाल किया जाएगा. ट्रांजिट गेस्ट और बैक पैक ट्रैवेलर के लिए यह जगह उम्दा रहेगी. पॉड होटल्स होटलों का एक प्रकार हैं, जिनमें कमरे इतने छोटे होते हैं कि उनमें सिर्फ एक बेड अस सके. इन होटल्स को Capsule Hotel भी कहते हैं. यह कॉन्सेप्ट जापान में डेवलप हुआ है. ये होटल्स ऐसे लोगों को सस्ते दामों पर रूम उपलब्ध कराने के लिए बनाए जाते हैं, जो पारंपरिक होटलों में महंगे रूम लेकर नहीं रुकना चाहते. बता दें कि विदेश में ऐसे होटलों का काफी चलन है.
IRCTC के वेस्टर्न जोन के ग्रुप जनरल मैनेजर राहुल हिमालियन के मुताबिक हमारी कोशिश है कि यात्रियों को कम खर्चे में ज्यादा सुविधा मिले. उसे ध्यान में रखकर हम पोड रूम बना रहे है, ये मुंबई और बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए मदददगार साबित होगा. जल्द ही इसके काम की शुरुआत होगी.