SpiceJet शुरू करेगी 12 नए रूट पर नई उड़ानें, कम होगा किराया, देखिए शहरों की लिस्ट
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 31 मार्च तक अपने घरेलू नेवटर्क में 12 नई उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है.
बजट विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने 31 मार्च तक अपने घरेलू नेवटर्क में 12 नई उड़ाने शुरू करने की घोषणा की है. ये कंपनी की ये उड़ानें मेट्रो शहरों से छोटे शहरों को जोड़ेंगी. स्पाइस जेट पहला ऐसी घरेलू विमानन कंपनी है, जिनसे भोपाल से सूरत के बीच, गोरखपुर से मुम्बई के बीच और जयपुर से धर्मशाला के बीच सीधी नियमित उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी की ओर से दिल्ली से भोपाल के बीच भी उड़ान शुरू की जाएगी. भोपाल से दिल्ली के बीच ये उड़ान रविवार को छोड़ सभी दिन उड़ाई जाएगी.
क्या है कंपनी का प्लान
कंपनी के चीफ सेल्स एंड रेवेन्यू ऑफीसर शिल्पा भाटिया ने इस मौके पर कहा कि हमें अपनी इन उड़ानों से काफी उम्मीदें हैं. इन नए रूटों पर हमें काफी कारोबार मिलने की संभावना लग रही है. इन नई उड़ानों से कारोबारियों व आम यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. वहीं भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू की गई उड़ान शाम को चलेगी. इससे कारोबारी सुबह आकर अपना काम खत्म कर शाम को इस उड़ान से वापस जा सकेंगे.
इन विमानों का होगा इस्तेमाल
इन नई उड़ानों के लिए स्पाइस जेट की ओर से बोइंग 737 और बमबाडियर Q400 विमानों का प्रयोग किया जाएगा. ये उड़ानें विमानन कंपनी को मध्य भारत में अपनी पकड़ बनाने में मदद करेंगी.
कितना होगा किराया
स्पाइस जेट की ओर से शुरू की गई इन नई उड़ानों के लिए किराया काफी किफायती रखा गया है. इन रूटों पर किराए की शुरूआत 2499 रुपये से होती है. वहीं भोपाल से मुम्बई के रूट पर किराया 3299 रुपये रखा गया है जबकि भोपाल से दिल्ली का किराया 3457 रुपये रहेगा. भोपाल से सूरत का किराया 4399 रुपये रहेगा. गोरखपुर से मुम्बई का किराया 4099 रुपये रहेगा. जयपुर से धर्मशाला का किराया 3699 रुपये होगा.