Station halt for Hapa Mata Vaishno Devi Katra Superfast express: गर्मियों की छुट्टी में हर साल माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए ट्रेन में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. अब माता के भक्तों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयोगात्मक आधार पर छह महीने के लिए दो गाड़ियों को भवानी मंडी रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है. डीआरएम वडोदरा ने ट्वीट कर इसकी आधिकारिक घोषणा की है. 

DRM वडोदरा ने किया ट्वीट  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DRM वडोदरा के मुताबिक हापा- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12475) भवानी मंडी में छह महीने तक प्रयोगात्मक आधार पर रुकेगी. ये ट्रेन 16 मई 2023 से लेकर 12 नवंबर 2023 तक भवानी मंडी में रात 10 बजकर तीन मिनट पर पहुंचेगी ये दो मिनट रुकेगी. ये 10 बजकर पांच मिनट पर स्टेशन से निकलेगी. वापसी में ये ट्रेन 16 मई 2023 से लेकर 12 नवंबर 2023 तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12476) भवानी मंडी में रात तीन बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. ये चार बजे स्टेशन से निकलेगी.  

 

DRM Train Routes: ये है ट्रेन के रूट्स 

हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरात के जामनगर पर स्थित हापा रेलवे स्टेशन से सुबह 5.25 बजे प्रस्थान करेगी. ये ट्रेन राजकोट रेलवे स्टेशन, वांकनेर जंक्शन, सुरेंद्रनगर जंक्शन रेलवे स्टेशन, विरमगाम जंक्शन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन, नडियाद जंक्शन, आनंद जंक्शन, वडोदरा जंक्शन रेलवे स्टेशन, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, रतलाम, नागदा, विक्रमगढ़ आलोट, शामगढ़, रामगंज मंडी जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर जंक्शन रुकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन,  पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट छावनी, कठुआ, जम्मू तवी रेलवे स्टेशन, उधमपुर होते हुए माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचती है.