वाराणसी के रेल यात्रियों को PM नरेंद्र मोदी ने दिए कई तोहफे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी में रहे. यहां उन्होंने रेल यात्रियों को बड़े पैमाने पर तोहफे दिए. उन्होंने यहां मंडुवाडीह स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन. इस प्रवेश द्वार पर रेलवे की ओर से विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वारणसी में रहे. यहां उन्होंने रेल यात्रियों को बड़े पैमाने पर तोहफे दिए. उन्होंने यहां मंडुवाडीह स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का उद्घाटन. इस प्रवेश द्वार पर रेलवे की ओर से विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं.
इस मोके पर वाराणसी जंग्शन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 पर दो स्वचलित सीढियां एवं एक लिफ्ट का भी शुभारंभ किया गया. इसके अलावा वाराणसी जंग्शन के प्लेटफार्म संख्या 1,6/7 व 8/9 पर यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने के साथ ही यहा 1 मेगावाट पावर के सौर ऊर्जा संसंत्र का भी उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर लोहता- भदोही के बीच लगभग 39 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन व भदोही - जंघई के बीच लगभग 31 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन के दोहरीकरण, सारनाथ - मंडुवाडीह रेल खंड के दोहीकरण व वाराणसी - इलाहाबाद रेल खंड के विद्युतीकरण का भी लोकापर्ण किया गया.
इस मौके पर लोहता में रेलगाड़ियों के आगमन/ प्रस्थान के लिए एक कॉर्ड लाइन व शिवपुर छोर से माल गाड़ियों के लिए बाइपास लाइन का शिलान्सा किया गया.