ये रेलवे स्टेशन बना free Wi-Fi सेवा वाला 1500 वां स्टेशन, 7 दिनों में 500 स्टेशनों पर सेवा शुरू
भारतीय रेलवे की ओर से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अब तक 1500 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सेवा से जोड़ दिया है. रेलवे की ओर साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए वाई फाई की सेवा उपलब्ध करा दी गई है.
भारतीय रेलवे यात्रियों को विश्व स्तर की सुविधाएं स्टेशनों पर देने का प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में देश भर के रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई से जोड़ा जा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अब तक 1500 रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सेवा से जोड़ दिया है. रेलवे की ओर साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के लिए वाई फाई की सेवा उपलब्ध करा दी गई है. यह स्टेशन रेलवे का 1500 वां स्टेशन बन गया है जहां पर वाई फाई की सेवा उपलब्ध है.
शिमला के हिल रेलवे तक पहुंचा इंटरनेट
रेलवे का उपक्रम रेलटेल सभी रेलवे स्टेशनों को वाई फाई सेवा से जोड़ने का काम कर रहा है. रेलटेल की ओर से हाई स्पीड ब्राडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी के तहत रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई की सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. देश भर में अभियान चला कर रेलटेल स्टेशनों को वाई फाई सेवा से जोड़ रहा है. अब तक रेलटेल की ओर से दिल्ली से अम्बाला और अम्बाला से चंड़ीगढ़ रेलवे सेक्शनों के साथ ही कालका शिमला हिल रेलवे के सभी स्टेशनों को वाई फाई से जोड़ दिया गया है.
रेलवे ने बताया नया रिकॉर्ड
रेलवे स्टेशनों को वाईफाई सेवा से जोड़ने के प्रोजेक्ट की गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रेलटेल ने मात्र 07 दिनों में लगभग 500 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा उपलब्ध कराई है. यह रेलवे के लिए जहां बड़ी उपलब्धि है वहीं यात्रियों का जीवन इस सुविधा से आसान हो जाएगा. रेलटेल ने टाटा ट्रस्ट से समझौता किया है जिसके तहत टाटा ट्रस्ट लगभग 4791 बी, सी, डी व ई श्रेणी के स्टेशनों पर वाईफाई सेवा शुरू करने में मदद करेगा.
छोटे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा ले जाने का हो रहा प्रयास
रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला के अनुसार यह प्रोजेक्ट मुम्बई सेंट्रल स्टेशन से शुरू हुआ. लम्बी यात्रा के बाद यह प्रोजेक्ट अब साहिबाबाद रेलवे स्टेशन तक पहुंचा है यह रेलवे का 1500 वां स्टेशन है जहां रेलटेल ने वाईफाई सेवा शुरू की है. रेलटेल अब बहुत छोटे - छोटे रेलवे स्टेशनों तक वाईफाई सेवा को ले जाने का प्रयास कर रहा है.
स्टेशन पर ऐसे करें वाईफाई का प्रयोग
स्टेशन पर जाने पर आपको अपने स्मार्ट फोन में नेटवर्क सर्च का ऑपशन चुनना होगा. इसके बाद रेलटेल का नेटवर्क आपके फोन में आ जाएगा. रेलटेल का होमपेज खुलने पर आपको अपने मोबाइल के जरिए केवाईसी पूरा करना होगा. आपको होमपेज पर अपना फोन नम्बर डालना हागा जिस पर एक पासवर्ड आएगा. इस पासवर्ड का प्रयोग कर आप अपने फोन को स्टेशन के इंटरनेट से जोड़ सकेंगे.