RRB ने घोषित किए इन परीक्षाओं के परिणाम, ऐसे देखेें सफल परीक्षार्थियों की सूची
RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019: RRB ग्रुप C, ALP और टेक्नीशियन कंप्यूटर बेस टेस्ट 2 परीक्षा के नतीजों की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019 जारी कर दी हैं.
RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019: RRB ग्रुप C, ALP और टेक्नीशियन कंप्यूटर बेस टेस्ट 2 परीक्षा के नतीजों की घोषणा रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019 जारी कर दी हैं. हर क्षेत्रीय RRB की वेबवाइट पर जा कर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जोन के आधार पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
RRB ALP, Technician CBT 2 Result 2019: ऐसे देखें अपनी परीक्षा के परिणाम
- सबसे पहले परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार को अपने RRB जोन के अनुसार अधिकारिक रीजनल वेबसाइट पर जाना होगा.
- क्षेत्रीय वेबसाइट पर दिए गए लिंक के आधार पर 'RRB ALP & Technician CBT 2 Result 2018-19' पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर एक फार्म खुल कर आ जाएगा. इस फार्म में मांग गए विवरण भरें और सबमिट बटन दबा दें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. ध्यान रहे आप सिर्फ अपने परीक्षा परिणाम ही देख सकेंगे.
- यदि आप चाहें तो अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
फिजिकल परीक्षा के लिए करें ये तैयारी
- फिजिकल परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आपको अपना जन्मतिथि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. इसके लिए मैट्रिेक का सर्टिफिकेट दे सकते हैं.
- यदि आपने फार्म में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के तहत फार्म भरा है तो आपके लिए आय प्रमाण पत्र पेश करना जरूरी है.
- परीक्षा पास होने वाले परीक्षार्थी को मांगे जाने पर इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट उपलब्ध कराना होगा.
- परीक्षार्थी ने यदि किसी विशेष जाति वर्ग के तहत आरक्षण के लाभ का दावा किया है तो जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा.
- यदि आप सेवानिवृत कर्मचारी हैं तो आपके लिए अपने पूर्व नियोक्ता का एनओसी जमा करना जरूरी होगा. इसमें उनकी नियुक्ति की तारीख का विवरण भी होना चाहिए.
- यदि किसी ट्रांसजेंडर उम्मीदवान ने परीक्षा दी है तो ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों का सेल्फ सर्टिफिकेशन उपलब्ध कराना होगा.
इन वेबसाइटस पर चेक करें परिणाम
- RRB इलाहाबाद (rrbald.gov.in)
- RRB गुवाहटी (www.rrbguwahati.gov.in)
- RRB जम्मू (www.rrbjammu.nic.in)
- RRB अजमेर (rrbajmer.gov.in)
- RRB मालदा (www.rrbmalda.gov.in)
- RRB कोलकाता (www.rrbkolkata.gov.in)
- RRB मुज्जफरपुर (www.rrbmuzaffarpur.gov.in)
- RRB मुंबई (www.rrbmumbai.gov.in)
- RRB रांची (rrbranchi.gov.in
- RRB पटना (www.rrbpatna.gov.in)
- RRB अहमदाबाद (www.rrbahmedabad.gov.in)
- RRB सिकंदराबाद (rrbsecunderabad.nic.in)
- RRB भोपाल (www.rrbbpl.nic.in)
- RRB बेंगलुरु (rrbbnc.gov.in)
- RRB बिलालपुर (www.rrbbilaspur.gov.in)
- RRB भुवनेश्वर (www.rrbbbs.gov.in)
- RRB गोरखपुर (www.rrbguwahati.gov.in)
- RRB चंडीगढ़ (www.rrbcdg.gov.in)
- RRB चेन्नई (www.rrbchennai.gov.in)
- RRB तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthapuram.gov.in)
- RRB सिलीगुड़ी (www.rrbsiliguri.org)