ग्रेटर नोएडा में रहने वालों को आवाजाही में होगी आसानी, इस रूट पर जल्द चलेगी Rapid Rail
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से रैपिड रेल कनेक्टिविटी दी जाएगी. गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परीचौक होते हुए रैपिड रेल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस प्रोजेक्ट में करीब 16,189 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
रैपिड रेल का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा है. इसके प्रथम चरण का काम गाजियाबाद से कासना तक किया जाएगा.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार से नोएडा एयरपोर्ट को रैपिडएक्स (रैपिड रेल) से जोड़ने के लिए नए रूट को मंजूरी मिलने के बाद गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में रेल चलाई जाएगी. गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक होते हुए रैपिड रेल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस रूट से ग्रेनो वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जुड़ेगा.
16000 करोड़ का प्रोजेक्ट
इसे दो चरणों में बनाया जाएगा. इस पर करीब 16,189 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसकी DPR बनाने की जिम्मेदारी NCRTC को सौंपी गई है. नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए NCRTC से फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई गई थी. इसमें दो रूट सुझाए गए थे. एक रूट दिल्ली में न्यू अशोक नगर और दूसरा रूट गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक बताया गया था.
नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल को मंजूरी
कनेक्टिवटी को लेकर सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई. NCRTC की फिजबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया. बैठक में दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया गया.
2031 तक लक्ष्य रखा गया
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गाजियाबाद आरआरटीसी से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक चलने वाली रैपिड रेल का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा है. इसके प्रथम चरण का काम गाजियाबाद से कासना तक किया जाएगा. इनमें गाजियाबाद, गाजियाबाद दक्षिण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर चार, सेक्टर दो, नालेज पार्क पांच, सूरजपुर, परीचौक, ईकोटेक छह, दनकौर, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18, सेक्टर 20, 21, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टेशन शामिल है.
12:47 PM IST