मुम्बई व हावड़ा राजधानी रेलगाड़ियों के यात्रा समय में घटेंगे पांच घंटे, रेलवे कर रहा है ये तैयारी
रेलवे स्टेशन से हावड़ा व नई दिल्ली से मुम्बई के बीच के रेलवे ट्रैक को अपग्रेड करने के लिए लगभग 13490 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह काम अगने 04 सालों में पूरा किया जाना है.
रेलवे स्टेशन से हावड़ा व नई दिल्ली से मुम्बई के बीच के रेलवे ट्रैक को अपग्रेड करने के लिए लगभग 13490 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. यह काम अगने 04 सालों में पूरा किया जाना है.
सफर के समय में पांच घंटे से अधिक की बचत
हावड़ा राजधानी को वर्तमान समय में दिल्ली से हावड़ा तक का सफर तय करने में लगभग 17 घंटे लगते हैं ट्रैक अपग्रेड होने के बाद हावड़ा राजधानी को यह दूरी तय करने में लगभग 12 घंटे का समय लगेगा. ऐसे में पांच घंटे की बचत होगी. इसी तहर मुम्बई से दिल्ली की दूरी तय करने में राजधानी को फिलहाल 15.5 घंटे लगते हैं. ट्रैक अपग्रेड होने के बाद राजधानी को यह दूरी तय करने में ज्यादा से ज्यादा 10 घंटे लगेंगे.
रेलवे की ओर से भेजा गया प्रस्ताव
दिल्ली से मुम्बई व हावड़ा के रूट को अपग्रेड करने का प्रस्ताव रेलवे की ओर से कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स को भेज दिया गया है. कमेटी से स्वीकृति मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा.
ट्रैक अपग्रेड करने में इतना आएगा खर्च
रेलवे की ओर से तैयार की गई योजना के तहत नई दिल्ली से हावड़ा के बीच के ट्रैक को अपग्रेड करने में लगभग 6684 करोड़ रुयये का खर्च आएगा. वहीं नई दिल्ली से मुम्बई के बीच ट्रैक को अपग्रेड करने में लगभग 6806 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
इन दोनों ट्रैकों पर 30 फीसदी यात्री यात्रा करते हैं
भारतीय रेलवे से देश में कुल यात्रा करने वाले यात्रियों का 30 फीसदी हिस्सा दिल्ली से मुम्बई व दिल्ली से हावड़ा के रूट पर यात्रा करता है वहीं रेलगाड़ियों के गुड्स ट्रैफिक में इसकी हिस्सेदारी लगभग 20 फीसदी की है.