देश भर के रेलवे स्टेशनों पर यात्रा के दौरान आपको और विदेशों से आने वाले सैलानियों को भारतीय संस्कृति व इतिहास का परिचय भी मिलेगा. इसके लिए भरतीय रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की गई है. वहीं यात्रा के बेहतर अनुभव के लिए ट्रेनों को भी सजाया जा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टेशनों पर चित्र के जरिए बताई जा रही देश की संस्कृति

रेलवे की ओर से देश के प्रमुख स्टेशनों खास तौर पर ऐतिहासिक शहरों के स्टेशनों को खूबसूरत पेंटिंगों व चित्रकारी से सजाया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय कलाकारों की मदद भी ली जा रही है. ये चित्र भारतीय संस्कृति की झलक और स्थानीय कला का प्रदर्शन करते हैं.

वारणसी शहर के बारे में बताता स्टेशन

भारतीय रेलवे के वाराणसी रेलवे स्टेशन पर आपको पेंटिंगों में गंगा आरती व बाबा विश्वनाथ के दर्शन मिल जाएंगे. वहीं स्टेशन परिसर की दिवारों पर खूबसूरत चित्रकारी की गई है. यह स्टेशन से यात्रा को और बेहतर बनाता है.

मधुबनी व पाटलिपुत्र स्टेशनों पर बने ये चित्र

भारतीय रेलवे के बिहार स्थित मधुबनी रेलवे स्टेशन पर जहां आपको मधुबनी पेंटिंग देखने को मिलेगी वहीं पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर महात्मा बुद्ध, चंद्रगुप्त व चाणक्य की पेंटिंगें देखने को मिल जाएंगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी भारतीय संस्कृति से प्रेरित कई पेंटिंगों से सजाया गया है.

रेलगाड़ियों को भी सजाया जा रहा है

रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही भारतीय रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों को सुंदर व आकर्षक बनाने का काम कर रही है. राजधानी व शताब्दी ट्रेनों में प्रोजेक्ट स्वर्ण व मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के तहत ट्रेनों को सजाया जा रहा है.