रेलवे ने जम्मू से चेन्नई के लिए चलाई विशेष ट्रेन, यहा जानिए पूरा शिड्यूल
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 04 जून को चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी में 17 जनरल कोच लगाए गए हैं.
भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 04 जून को चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी में 17 जनरल कोच लगाए गए हैं.
यह है गाड़ी का शिड्यूल
रेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 04936 जम्मू तवी - चेन्नई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी से 04 जून को 7.45 बजे सुबह चलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह 08 बजे चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर पहुंचेगी. इस रेलगाड़ी में दो 3AC श्रेणी के कोच लगाए गए हैं. वहीं इस ट्रेन में 17 जनरल कोच लगाए गए हैं.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह ट्रेन पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना जंग्शन, अम्बाला कैंट, नई दिल्ली, मथुरा जंग्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर जंग्शन, झांसी, बीना, हबीबगंज, इटारसी, नागपुर, वलसाढ, वारंगल, विजयवाड़ा, नेल्लूर और गुडूर जंग्श्न पर रुकेगी.
पश्चिम रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 53 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों में डिब्बे जोड़े जाने पर बड़ी संख्या में वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सीटें कनफर्म हो सकेंगी.