विरार से चर्चगेट के बीच चल रही एसी लोकल ट्रेन के किराए में रेल मंत्रालय ने लगभग 10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. किस स्टेशन से किस स्टेशन तक जाने पर कितना किराया देना होगा रेलवे ने इसको लेकर किराए की नई सूची भी जारी कर दी है. रेलवे की ओर से इस ट्रेन को 2017 में शुरू किया गया था. तब से अब तक इनॉग्रल ऑफर के तहत इस ट्रेन के किराए छूट दी जा रही थी. इस छूट को खत्म करने का निर्णय लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतना बढ़ाया गया किराया

छूट खत्म होने के बाद से एसी लोकल ट्रेन में फस्ट क्लास में एक तरफ की यात्रा के बेस फेयर में लगभग 1.3 गुना की वृद्धि की जाएगी. उदाहरण के तौर पर चर्चगेट से मुम्बई सेंट्रल तक का यात्रियों को अब तक 60 रुपये किराए के तौर पर देने पड़ते थे. अब यात्रियों को इस दूरी तक यात्रा के लिए 65 रुपये देने होंगे. वहीं इसी आधार पर साप्ताहिक, पंद्रह दिन व मासिक सीजन टिकट के किराए में भी वृद्धि की गई है.

यहां देखें किराए की पूरी लिस्ट

इस बात कर रखें ध्यान

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अब तक जिन यात्रियों ने पहले से सीजन टिकट ले रखे हैं उनसे किराए में अंतर को वसूला नहीं जाएगा. लकिन नया सीजन टिकट बनवाने पर नए किराए के आधार पर भुगतान करना होगा.

पहली एसी लोकल ट्रेन इस दिन चली

एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसम्बर 2017 को हुई थी. इस ट्रेन के उद्घाटन के मौके पर किराए में 10 फीसदी की छूट दी गई थी. इस छूट को 06 महीने पर दो बार बढ़ाया गया.