रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस से रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19061/19062 साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के नम्बरों में एक जुलाई से परिवर्तन किया है. यह रेलगाड़ी एक जुलाई से 22975/22976 नम्बर से चलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिक जानकारी के लिए 139 पर फोन करें

बांद्रा टर्मिनस से चलने पर इस रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा. वहीं यह रेलगाड़ी जब रामनगर से चलेगी तो इस सुपरफास्ट रेलगाड़ी का नम्बर 22975 होगा. रेलगाड़ियों के नम्बरों में हुए इस बदलाव के बारे में यात्रियों को स्टेशनों पर उद्घोषणा के जरिए बताया जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए रेल यात्री रेलवे की पूछताछ सेवा 139 पर फोन कर सकते हैं.

ट्रेनों में बढ़े डिब्बे

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने दो रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में दोनों दिशाओं में डिब्बे बढ़ाए गए हैं.

पोरबंदर से चलने वाली इस ट्रेन में बढ़ा डिब्बा

पोरबंदर से हावड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 12905/12906 ट्रेन में पोरबंदर से चलने पर 30 जून से व हावड़ा से चलने पर 02 जुलाई से एक अतिरक्त एसी 3 टियर का डिब्बा लगाया जाएगा.

गोरखपुर - बांद्रा एक्सप्रेस में में अतिरिक्त डिब्बा लगेगा

बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 19039/19038 में बांद्रा टर्मिनस से 30 जून से व हावड़ा से 03 जुलाई से एक अतिरिक्त 3AC श्रेणी का डिब्बा लगाया जाएगा.