भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और यात्रा को आरामदायक बनाने पर लगातार काम कर रही है. नई रेल लाइन बिछाने से लेकर नई ट्रेनें चलाने तक रेलवे सबकुछ कर रहा है. लेकिन, अब रेलवे ने प्रयागराज में शुरू होने वाले कुम्भ मेले के लिए यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. अगले साल जनवरी में शुरू होने वाले कुम्भ मेला 2019 में जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन टिकट में अतरिक्त चार्ज की छूट मिलेगी. रेलवे ने कुम्भ मेले के दौरान ट्रेन टिकट पर लगने वाले मेला शुल्क को खत्म कर दिया है. नया नियम 11 दिसंबर से लागू कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले से बुक टिकट पर मिलेगा रिफंड

रेलवे ने कुम्भ मेले के लिए 41 परियोजनाएं शुरू की हैं, जिन पर 700 करोड़ रुपए की लागत आएगी. खास बात यह है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा लिया है उन्हें अतिरिक्त किराए की वापसी की जाएगी. अब तक रेलवे की ओर से 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक का शुल्क लिया जाता था. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी है.

रेलवे वसूलता था मेला शुल्क

मेला अवधि के दौरान कुम्भ का स्थान या आसपास के किसी स्टेशन की यात्रा करने वालों से मेला शुल्क की वसूली की जाती थी. द्वितीय श्रेणी (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) टिकट पर 5 रुपए मेला शुल्क, स्लीपर (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) टिकट पर 10 रुपए, AC चेयर कार व AC तृतीय श्रेणी टिकट पर 20 रुपए, प्रथम श्रेणी (साधारण/मेल/एक्सप्रेस) AC द्वितीय श्रेणी टिकट पर 30 रुपए और AC प्रथम श्रेणी टिकट पर 40 रुपए मेला शुल्क लगता था. लेकिन, अब यह रेलवे ने अब मेला शुल्क को खत्म कर दिया है.

कुम्भ के लिए 700 करोड़ की योजनाएं

अगले साल जनवरी में प्रयागराज कुंभ मेले के लिए भारतीय रेलवे ने 41 परियोजनाएं शुरू की हैं. इन पर 700 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. 41 परियोजनाओं में से अब तक 29 पूरी हो चुकी हैं. शेष परियोजनाएं दिसंबर अंत तक पूरी होने की संभावना है. प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर चार बड़े कंपाउंड का निर्माण किया गया है, इनमें 10,000 तीर्थयात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जा सकती है. वेडिंग स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, LCD, CCTV, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय होंगे. इसी तरह से अन्य स्टेशनों पर भी यात्री कंपाउंड बनाए गए हैं.

चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेनें

कुम्भ मेले के लिए रेलवे ने ट्रेनों का भी खास इंतजाम किया है. यात्रियों के लिए प्रयागराज स्टेशन और आसपास के स्टेशनों से करीब 800 विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों को खासकर कुम्भ के लिए ही चलाया जा रहा है. यह नियमित ट्रेनों से अलग होंगी. रेलवे की 5000 प्रवासी भारतीयों को प्रयागराज से नई दिल्ली ले जाने के लिए चार-पांच विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है. ये प्रवासी भारतीय वाराणसी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में शिरकत करने पहुंचेंगे. इसके बाद कुम्भ मेले के लिए प्रयागराज रवाना होंगे.