रेल मंत्री ने लॉन्च किया दृष्टि डैश बोर्ड, आपको मिल सकेगी हर ट्रेन की रियल टाइम जानकारी
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सेामवार को रेल दृष्टि डैश बोर्ड लॉन्च किया. इस डैशबोर्ड के जरिए रेलवे में देश भर में चल रहे रेलवे के सभी कार्यों पर नजर रखी जा सकेगी.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सेामवार को रेल दृष्टि डैश बोर्ड लॉन्च किया. इस डैशबोर्ड के जरिए रेलवे में देश भर में चल रहे रेलवे के सभी कार्यों पर नजर रखी जा सकेगी. कंप्यूटर, मोबाइल और लैपटॉप से दृष्टि डैश बोर्ड को एक्सेस किया जा सकेगा. यहां पर भारतीय रेल के कई विभागों के कार्यो की स्थिति की रियल टाइम बेसिस पर जानकारी मिल सकेगी.
इस दृष्टि डैश बोर्ड पर यात्रियों की शिकायतों और उसके निवारण की जानकारी मिल सकेगी. रेलवे के इस डैशबोर्ड के जरिये ट्रेन के चलने की रियल टाइम जानकारी मिलेगी. इस बोर्ड के जरिए लोगों को कौन कौन सी नई ट्रेन की शुरुआत हुई है इसकी जानकारी भी मिलेगी.
इस डैशबोर्ड के जरिये पैसेंजर ये भी जान सकेंगे कि देश में किस स्टेशन पर किस तरह की सुविधा उपलब्ध है. इस साल कैपिटल इन्वेस्टमेंट के रूप में हमने देश मे 1 लाख 58 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है.
Rail Land development Authority and Dharavi development अथॉरिटी के बीच में समझौता हुआ
इस समझौते के तहत रेलवे की अतिरिक्त 45 एकड़ जमीन धारावी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी जाएगी. धारावी डेवलपमेंट अथॉरिटी इस जमीन पर redevelopment का काम करेगी.
रेलवे ने स्वादिष्ट खाना उपलब्ध कराने के लिए उठाए ये कदम
ट्रेन में मिलने वाले हर खाने के पैकेट पर बार कोर्ड और फ़ोन नंबर लिखा होगा
बार कोर्ड के जरिये आप लाइव देख सकेंगे कि किस तरह के किचन में तैयार किया गया है...वहां कितनी साफ सफाई है
अगर आप उस किचन से संतुष्ट नहीं हैं तो raildrishti.org.in पर शिकायत कर सकते हैं