Railway अब देशभर में मुहैया करायेगा डोर-टू-डोर पार्सल डिलीवरी की सर्विस, हो चुकी है पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत
Railway door-to-door parcel delivery service: इसमें डाक विभाग द्वारा फर्स्ट-मील और लास्ट-मील कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी और स्टेशन से स्टेशन तक इंटरमीडिएट कनेक्टिविटी रेलवे के माध्यम से की जाएगी. जेपीपी का उद्देश्य संपूर्ण पार्सल हैंडलिंग समाधान प्रदान करके व्यवसाय-से-व्यवसाय और व्यवसाय-से-ग्राहक बाजार को लक्षित करना है.
पायलट प्रोजेक्ट की पहली सेवा 31 मार्च को सूरत से वाराणसी तक शुरू हो गई है. (फोटो: पीटीआई)
पायलट प्रोजेक्ट की पहली सेवा 31 मार्च को सूरत से वाराणसी तक शुरू हो गई है. (फोटो: पीटीआई)