रक्षाबंधन से जनमाष्टमी तक रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
Special Trains: पैसेजर्स की मांग पर रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें मुंबई से गोरखपुर और मुंबई से रक्सौल के बीच चलेंगी.
Special Trains: रक्षाबंधन के आने के साथ ही देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है. ऐसे में रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ती पैसेंजर्स की भीड़ को कम करने का इंतजाम कर लिया है. सेंट्रल रेलवे ने बताया कि पैसेजर्स की मांग पर रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें मुंबई से गोरखपुर और मुंबई से रक्सौल के बीच चलेंगी.
चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें
एलटीटी मुंबई-गोरखपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल -8 यात्राएं
- 05326 स्पेशल 7.8.2024 से 30.8.2024 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को एलटीटी मुंबई से 10.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
- 05325 स्पेशल दिनांक 5.8.2024 से 28.8.2024 तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को 21.15 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
कहां रुकेगी ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जंक्शन झाँसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद पर रुकेगी. जिसमें एक एसी 2-टियर, तीन एसी 3-टियर, 10 स्लीपर क्लास, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
एलटीटी मुंबई-रक्सौल सुपरफास्ट स्पेशल - 2 यात्राएं
- 05586 स्पेशल रविवार 04.08.2024 को 16.35 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.45 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
- 05585 स्पेशल शुक्रवार 02.08.2024 को 16.55 बजे रक्सौल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 07.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.
कहां रुकेगी ट्रेन
ट्रेन रास्ते में कल्याण, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज चेओकी, दीन दयाल उपाध्याय, पटना, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढी और बैरगनिया पर रुकेगी. जिसमें 14 स्लीपर क्लास, 10 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.
कैसे होगी बुकिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विशेष ट्रेन संख्या 05326 और 05586 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग 03.8.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. पैसेंजर्स इन स्पेशन ट्रेनों के रुकने के विस्तृत समय के लिए www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.
09:36 AM IST