सफर में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट का मजा, रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई को लेकर रेलवे बोर्ड ने दिया ये आदेश
Railway Station WiFi: रेलवे बोर्ड ने कहा कि भारतीय रेलवे के 6,108 स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, यह संज्ञान में आया है कि कई स्टेशन पर वाई-फाई विभिन्न कारणों से काम नहीं कर रहा है. इससे यात्रियों को असुविधा होती है.
Railway Station WiFi: कई रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधाओं के काम न करने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने अपने सभी 17 मंडलों के महाप्रबंधकों (सिग्नल और दूरसंचार) को पत्र लिखकर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है. बोर्ड के अनुसार देश के 7,000 से अधिक रेलवे स्टेशन में से 6,108 पर वाई-फाई की सुविधा है, जिसका यात्री मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं. बोर्ड ने रेलवे मंडलों को बताया है कि विभिन्न कारणों से कई स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं है.
देश के 6 हजार से अधिक स्टेशनों पर है वाईफाई सर्विस
रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सभी मंडलों के महाप्रबंधकों (सिग्नल और दूरसंचार) को लिखे पत्र में कहा, "भारतीय रेलवे के 6,108 स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, यह संज्ञान में आया है कि कई स्टेशन पर वाई-फाई विभिन्न कारणों से काम नहीं कर रहा है. इससे यात्रियों को असुविधा होती है."
रेलवे बोर्ड ने दिया ये आदेश
पत्र में कहा गया,"इन सभी रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधाओं की बहाली के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी जाती है."
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बोर्ड ने मंडलों से हर सप्ताह इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट भी देने को कहा है.
कैसे करें फ्री WiFi का इस्तेमाल
- जिस रेलवे स्टेशन पर RailTel Free Wi-Fi सर्विस उपलब्ध है वहां यूजर अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप को वाई-फाई से कनेक्ट कर सकेंगे.
- RailTel या Railwire नेटवर्क कनेक्ट करने के बाद यूजर के मोबाइल नंबर मांगा जाता है.
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद यूजर के फोन पर एक OTP आता है.
- OTP दर्ज करने के बाद यूजर इंटरनेट से डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे.
- पहले 30 मिनट तक यूजर को फ्री इंटरनेट सर्विस मिलेगी. इसके बाद यूजर को नीचे दिए गए चार्ज के हिसाब से सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.
08:18 PM IST