रेलवे ने दक्षिण भारत के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शिड्यूल
रेलवे (Railway) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सिकंदराबाद से गुवाहाटी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन 29 अगस्त से 02 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी.
रेलवे (Railway) ने यात्रियों की मांग को देखते हुए सिकंदराबाद से गुवाहाटी के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन 29 अगस्त से 02 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी.
ये होगा इस स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल
ये स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 29 अगस्त से 31 अक्टूबर के बीच हर गुरुवार को चलेगी. सिकंदराबाद से ये ट्रेन सुबह 5.40 बजे चेलगी. शनिवार को सुबह 8.45 बजे ये ट्रेन गुवाहाटी पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन गुवाहाटी से 31 अगस्त से 02 नवम्बर के बीच हर शनिवार को चलेगी. गुवाहाटी से ये ट्रेन रात 11.55 बजे चेलेगी. मंगलवार को ये ट्रेन सुबह 04 बजे सिकंदाराबाद पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन कामाख्या, न्यू कूचबिहार, किशनगंज, बरसोई, रामपुरहाट, बालासोर, भद्रक, खुर्द रोड, बेहरामपुर, पलासा, सिरक्काकुलम रोड, कोटाव्लासा, दुवादा, अनाकापल्ली स्टेशन, स्मालकोट, इल्लूरू, रायनापाडु और वारंगल स्टेशनों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में होंगे इतने कोच
सिकंदराबाद - गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे. इस ट्रेन में एक फस्ट एसी का कोच है और चार एसी 3 के कोच हैं. ट्रेन में 11 कोच स्लीपर के होंगे. दो एसएलआर के कोच लगेंगे.