रेलवे ने घोषित की ये विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी, रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वेरावल से झांसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 04188 वेरावल-झाँसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को वेरावल से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे झाँसी पहुँचेगी. यह ट्रेन 5 जुलाई से 2 अगस्त, 2019 तक चलेगी.
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए वेरावल से झांसी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ट्रेन संख्या 04188 वेरावल-झाँसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को वेरावल से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे झाँसी पहुँचेगी. यह ट्रेन 5 जुलाई से 2 अगस्त, 2019 तक चलेगी.
वापसी में होगाय ये शिड्यूल
वापसी में गाड़ी संख्या 04187 झांसी - वेरावल साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी प्रत्येक बुधवार को झांसी से शाम 7.30 बजे चलेगी. शुक्रवार को यह गाड़ी सुबह 4.35 बजे वेरावल पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी 03 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में यह रेलगाड़ी जूनागढ, जेतलसर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम जंग्शन, महेसाणा जंग्शन, पाटण, भिलड़ी, धनेरा, रानीवाड़ी, मारणड भीनमल, मोडरन, जालौर, मोकलसर,समदडी जंग्शन, लूणी जंग्शन, भगत की कोठी, जोधपुर, गोटन, मेइता रोज जंग्शन, डेगाना जंग्शन, मकराना जंग्शन, कुचामन सिटी, फुलेरा जंग्शन, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई जंग्शन, अलवर, मथुरा, आगरा कैंट, धौलपुर, मुरैना, ग्वालियर, डबरा व दतिया रेलवे स्टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी.
शुरू हो चुकी है टिकटों की बुकिंग
वेरावल - झांसी - वेरावल स्पेशल रेलगाड़ी की टिकटों की बुकिंग 01 जुलाई से शुरू कर दी गई है. आप इस ट्रेन में आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा कर या रेलवे के टिकट आरक्षण केंद्र में जा कर बुकिंग करा सकते हैं.