रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने हरिद्वार से जबलपुर के बीच एक विशेष सुपरफास्ट गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह गाड़ी कुल 04 फेरे लगाएगी.  दोनों दिशाओं में यह गाड़ी मात्र दो फेरे लगाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस शिड्यूल के तहत चलेगी ये गाड़ी

रेलवे की ओर से चलाई गई ये विशेष रेलगाड़ी जबलपुर से 19.12.2018 से 26.12.2018 तक प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी. जबलपुर से यह गाड़ी सांय 06.55 बजे चले करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे हरिद्वार पहुँचेगी. वापसी में ये रेलगाड़ी हरिद्वार से 20.12.2018 से 27.12.2018 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. हरिद्वार से यह गाड़ी शाम 04.05 बजे चल कर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे जबलपुर पहुँचेगी.

इस रूट पर चलेगी ये गाड़ी

इस गाड़ी में जनरल, स्लीपर, वातानुकूलित 3 टीयर एवं प्रथम श्रेणी वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे लगाए गए हैं. रास्ते में यह गाड़ी कटनी, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

इस गाड़ी की सेवा को बढ़ाया गया

रेलवे की ओर से यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से मथुरा से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी की सेवाओं को तत्काल प्रभाव से आगरा छावनी तक अस्थाई तौर पर बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी तत्काल प्रभाव से आगरा - छावनी - नई दिल्ली व अगरा छावनी इंटरसिटी के मार्ग पर चलेगी.