रेलवे में नौकरी का सुनहरा ऑफर, RRC ने 2000 पदों पर निकाली वैकेंसी
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 2000 पदों पर एप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है. इसकी अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2019 है. RRC की वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी दी गई हैं.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) ने 2000 पदों पर एप्रेंटिस की वैकेंसी निकाली है. इसकी अंतिम तारीख 8 दिसंबर 2019 है. RRC की वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारी दी गई हैं.
सेल का कहना है कि सभी जरूरी शर्तें पूरी करने वाले आवेदक इसमें अप्लाई कर सकते हैं. सेल ने साफ किया है कि रेलवे में एप्रेंटिस/ट्रेनिंग का मतलब यह नहीं है कि आवेदक को नौकरी भी दी जाएगी.
अप्लाई करने का लिंक
http://www.rrcjaipur.in/Upload/News-Events/Act%20app%202019-20.pdf
इससे पहले RRC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों के लिए आवेदन मांगे थे. इस भर्ती के तहत प्रमुख रूप से कॉमर्शियल डिपार्टमेंट में कैटरिंग (कुकिंग और सर्विस) कर्मचारियों की भर्ती होनी थी. इन पदों के लिए 16 सितम्बर तक आवेदन करना था.
ये मांगी थी योग्यता
10वीं पास वाले ही इसमें अप्लाई कर सकते थे. साथ में ITI या Trade Diploma भी मांगा गया था.
यहां होगी पोस्टिंग
परीक्षा पास करने वाले आवेदकों की नियुक्ति संसद भवन की कैटरिंग यूनिट में होगी. दरअसल संसद भवन में कैटरिंग का पूरा काम नॉर्दन रेलवे का कॉमर्शियल डिपार्टमेंट करता है.