रेलवे की ओर से लगातार यात्रियों से यात्रा के दौरान बेहद सावाधानी बरतने की हिदायत दी जाती रहती है. लेकिन कुछ लोग अपनी लापरवाही के चलते अपनी जान गवां देते हैं. पश्चिम रेलवे में बुधवार सुबह लगभग 11.45 बजे कुछ लड़कों को लोकल ट्रेन में स्टंट करते देखा गया. ये लड़के चलती ट्रेन के दरवाजे से लटक कर एक मोबाइल ऐप के जरिए वीडियो बना रहे थे. वहीं इनमें से एक लड़का गाना भी का रहा था. रेलवे की जानकारी में इस मामले में आने के बाद इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

लड़कों की ओर से चलती ट्रेन में इस तरह का स्टंट किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. वहीं वीडियो बनाने वाले लड़कों की तलाश भी की जा रही है.

VIDEO यहां देखें: स्टंट करने का यह वीडियो वायरल हो रहा है.

मुम्बई की लोकल ट्रेनों में अक्सर सामने आते हैं ये स्टंट

मुंबई की लोकल ट्रेन में रोज लाखों लोग सफर करते हैं. इनमें कुछ युवा अक्सर जानलेवा स्टंट करते देखे जाते हैं. हाल ही में ऐक ऐसा वीडियो सामने आया था जिसमें एक लड़का चलती ट्रेन में स्टंट करने के दौरान हादसे का शिकार हो जाता है. विडियो में लाल रंग की शर्ट पहना एक लड़का चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर खतरनाक स्टंट करता दिखता है. इसी दौरान वह खम्भे से लड़कर रेलवे ट्रैक पर गिर जाता है. यह घटना मुंबई के चरनी रोड स्टेशन पर घटी.