24 घंटे कड़ी निगरानी में रहेंगे स्टेशन और ट्रेनें, रात में पहरे के लिए रेलवे बोर्ड ने किया ये खास इंतजाम
Railway Night Security: रेलवे बोर्ड ने कहा कि रात में निगरानी से कर्मचारी सतर्क रहेंगे और पैसेंजर्स को हर वक्त पूरी सुरक्षा मिलेगी.
Railway Night Security: रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने देश के सभी 17 रेलवे जोन के महाप्रबंधकों से ट्रेन परिचालन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते रात्रिकालीन निरीक्षण की व्यवस्था प्रारंभ करने का आग्रह किया है. कुमार ने 10 अक्टूबर 2024 को महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए अधिकारी नामित किए जाएं. साथ ही यह भी निगरानी की जाए कि निरीक्षण कार्य ठीक से किया जा रहा है या नहीं.
सुरक्षा के लिए जरूरी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि रात्रिकालीन निरीक्षण रेलवे परिचालन की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है और आठ अक्टूबर को आयोजित सुरक्षा समीक्षा बैठक में इस पर जोर दिया गया था.
रात के समय भी चलेगी निगरानी
कुमार ने लिखा, "जीएम/डीआरएम को यह प्रणाली लागू करनी चाहिए तथा रात्रिकालीन निरीक्षण में सामने आने वाली समस्याओं को हल करना चाहिए."
पटरियों के पास रखी जाएगी सतर्कता
TRENDING NOW
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड चाहता है कि रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सभी डिवीजन और जोन अतिरिक्त सतर्कता बरतें.
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष की यह अच्छी पहल है. रात्रिकालीन निरीक्षण से कर्मचारी हर वक्त सतर्क रहेंगे साथ ही बदमाशों में भी डर पैदा होगा."
03:10 PM IST