कारोबारियों के लिए रेलवे से अपने माल को भेजना अब और भी आसान हो जाएगा. रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने मंगलवार को भारतीय रेलवे माल व्यापार विकास पोर्टल लॉन्च (Indian Railway Freight Trade Development Portal) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापार करने में आसानी के लिए फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल (Freight Business Development Portal) काफी मदद करेगा. इस पोर्टल के जरिए रेलवे भी अपने ग्राहकों की स्थिति जान सकेगा. इसमें माल ढुलाई की जरूरतों, वैगन और रैक की उपलब्धता संबंधी जानकारी होगी. इस पोर्टल की मदद से रेलवे के लिए मांग के मुताबिक वैगन और रेक उपलब्ध कराने में आसनी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्री ने शुरू की ये सुविधा Railway Minister started this facility

रेल मंत्री ने कहा कि नया पोर्टल रेलवे के फ्रेट ग्राहकों को आसान सर्विस उपलब्ध कराने में एक गेम-चेंजर साबित होगा. गोयल ने इस वित्तीय वर्ष (financial year) में रेलवे के जरिए हुई ढुलाई के बारे में बताया हुए कहा कि रेलवे ने 4 जनवरी, 2020 तक लोड किए गए माल का 98 प्रतिशत तक ढुलाई की है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई संदेह नहीं है कि अगले 45 दिनों में, हम काम में पिछले साल के बराबर रहेंगे और साल के अंत तक पॉजिटिव ग्रोथ (positive growth) हासिल करेंगे.

मिलेंगी कई सुविधा Many facilities will be available

रेल मंत्री के मुताबिक रेलवे के पास अब देश में हर एक डिवीजन में व्यावसायिक विकास इकाइयां (professional development units) हैं, जो ग्राहकों के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि नया पोर्टल ग्राहकों के लिए सबसे बेहतर टर्मिनल खोजने में भी मदद करेगा, क्या सामान भेजा जा रहा है और उसके लिए सबसे उपयुक्त वैगन डिजाइन कौन सा है ये देखने के साथ ही डिजिटल पेमेंट (digital payment facility) की सुविधा भी मिलेगी. सब कुछ पारदर्शी और ऑटोमेटिक  होगा. रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, नया माल पोर्टल सभी कार्यो को सुनिश्चित करने, रसद प्रदाताओं के लिए लागत को कम करने, आपूर्तिकर्ताओं के लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग सुविधा देने और माल परिवहन की प्रक्रिया को सरल बनाने वाला, इस प्रकार का यह पहला समर्पित मंच है.

वन स्टॉप-सिंगल विंडो सुविधा मिलेगी One stop single window facility

फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पोर्टल माल ग्राहकों की सभी जरूरतों के लिए वन स्टॉप-सिंगल विंडो समाधान है. गोयल ने राष्ट्रव्यापी तालाबंदी के दौरान रेलवे की भूमिका की भी सराहना की और कहा कि भारतीय रेल एक अदृश्य धागे की तरह है जो भारत की लंबाई और चौड़ाई को जोड़ता है. उन्होंने कहा, "महामारी के दौरान, हमने रेलवे नेटवर्क का महत्व देखा जो लोगों और व्यापारियों की सेवा में आया था. भारतीय रेलवे ने महामारी के दौरान राष्ट्र की सेवा करने के लिए सच्ची धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. मंत्री ने कहा कि रेलवे ने कोयले की आवश्यक आपूर्ति लगातार जारी रखी, जिससे बिजलीघरों की सेवा बंद नहीं हुई। खाद्यान्नों, खाद व बीज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी.

लॉकडाउन ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका Lockdown played an important role

उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद रेलवे ने यात्रियों और माल ढुलाई दोनों के लिए सेवाओं को फिर से शुरू किया. "लॉकडाउन के दौरान, हमने श्रमिक श्रमिकों के माध्यम से अपने प्रवासी मजदूरों की सेवा की. हमने अपनी माल ढुलाई सेवाओं का विस्तार जारी रखा और मालगाड़ियों की गति लगभग दोगुनी कर दी. गोयल ने कहा, "लॉकडाउन के दौरान जब कोरोनावायरस के फैलने का डर सबसे अधिक था, हमने प्रवासियों को घर पहुंचाने के लिए 4,600 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों की सेवा की.

यहां देखें जी बिजनेस लाइव टीवी