Odisha Train Accident LIVE updates: रेल बोर्ड ने की CBI जांच की सिफारिश, ट्रैक की मरम्मत का कार्य जारी
Odisha Train Accident Live updates: शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 261 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए.
09:58 PM IST
- ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसा
- शुक्रवार की रात दो पैसेंजर ट्रेनें मालगाड़ी से टकरा गईं
- 288 मौतों के साथ लगभग 1,000 लोग घायल हैं
live Updates
Odisha Train Accident Live updates: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की रात हुए भयानक रेल हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं लगभग 1,000 लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए आसपास के जिलों के अस्पतालों में पहुंचाया गया है. बता दें कि बालासोर के बहनगा में तीन ट्रेनें टकराई हैं. दो पैसेंजर ट्रेनों की मालगाड़ी से टक्कर हुई है. जाहिर है, तीन ट्रेनों की टक्कर भयावह है, अभी तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और लगभग 1,000 लोग घायल हो गए. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है. रेलमंत्री ने कहा है कि हादसा कैसे हुआ, इसे लेकर एक उच्चस्तरीय जांच होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में एक उच्च-स्तरीय बैठक करने के बाद ओडिशा पहुंचे हैं.
LIVE Updates for Odisha Train Accident:
Odisha Train Accident Live: ये ट्रेनें हो गई हैं कैंसिल
डीआरएम खड़कपुर ने शाम साढ़े सात बजे अपडेट शेयर किया है. इसमें कैंसिल, रूट डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट और रिशेड्यूल होने वाली ट्रेनों की लिस्ट शेयर की है. यहां पर चेक करें लिस्ट.
Odisha Train Accident Live Updates: ठीक हो गई है डाउन मेन लाइन
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा, 'बालासोर कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या 275 है, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है. हम स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हैं. अब तक लगभग 108 शवों की पहचान हो चुकी है.' वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने कहा, 'डाउन मेन लाइन ठीक हो गई है। अप लाइन में ज्यादा नुकसान हुआ है, काम चल रहा है। पटरी बिछाने का काम लगभग हो गया है, और जो कुछ छोटे-मोटे काम हैं वह 2 घंटे में पूरे हो जाएंगे.'
पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कोलकाता ने कहा, 'इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.राज्य सरकार मृतक के परिवारों को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 1 लाख रुपए देगी, उनका पूरा इलाज कराएगी और 3 महीने तक उनकी सहायता भी करेगी। जिन लोगों को मामूली चोट आई है उन्हें राज्य सरकार 25 हज़ार रुपए देगी'
Odisha Train Accident Live: रेलवे बोर्ड की तरफ से CBI जांच की सिफारिश
केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, 'अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है.'
अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव pic.twitter.com/Ao2IoCdB5u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
Odisha Balasore Train Accident Live Update: ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण रद्द हुई ट्रेनें
ओडिशा ट्रेन हादसे के कारण कई ट्रेनें रद्द हो गई है. डीआरएम खड़कपुर ने इसकी लिस्ट शेयर की है. आप यहां पर इसे चेक कर सकते हैं.
#Bulletin_update
at 16:00 hrs on 04.06.2023. pic.twitter.com/GzBmqbo1Nv— DRM Kharagpur (@drmkgp) June 4, 2023
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ट्वीट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर लिखा, 'ऊपरी लाइन का ट्रैक लिकिंग काम 4 बजकर 45 मिनट पर खत्म हो गया है. ओवरहेड इलेक्ट्रीफिकेशन का काम शुरू हो गया है.'
Track linking of Up-line has been done at 16:45 hrs.
Overhead electrification work started.— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 4, 2023
Odisha Train Accident Live Update: रेलवे ने जारी किया स्पेशल हेल्पलाइन नंबर
ट्रेन हादसे में फंसे यात्रियों और मृत व्यक्तियों के परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर 139 की व्यवस्था की है. हेल्पलाइन नंबर 139 पर लोगों सभी जरूरी जानकारी मिलेगी. रेलवे ने इस 24*7 हेल्पलाइन पर फोन कॉल्स को अटेंड करने के लिए सीनियर सिटीजन को नियुक्त किया है
Odisha Train Accident: अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताया शोक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. व्हाइट हाउस वाशिंगटन ने एक बयान जारी किया है. बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है, 'जिल और मैं रेल दुर्घटना की खबर से बेहद दुखी हैं. जिन लोगों ने अपनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। pic.twitter.com/sUhNRlpqer
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
Odisha Train Accident Live Update: कवच तकनीक पर अपडेट
कवच तकनीक पर जया वर्मा सिन्हा, सदस्य संचालन व्यवसाय विकास ने कहा, 'कवच भारत में बनाया गया सिस्टम है। आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे। ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है। रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है। इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा.'
#WATCH कवच भारत में बनाया गया सिस्टम है। आने वाले भविष्य में हम इसका निर्यात भी कर सकेंगे। ये रेल की सुरक्षा से संबंधित है इसलिए हमने इसकी कड़ी टेस्टिंग की है। रेल मंत्री ने खुद ट्रेन में बैठ कर इसकी जांच की है। इस यंत्र को सभी लाइनों और ट्रेनों में लगाने में समय और पैसा लगेगा:… pic.twitter.com/fkInDeMqmm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2023
Odisha Train Accident Live Updates: मदद के लिए आगे आई विस्तारा एयरलाइन्स
ओडिशा रेल हादसे के बाद मुश्किल की घड़ी में विस्तारा एयरलाइंस मदद के लिए सामने आई है. Vistara Airlines ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा कि इस मुश्किल वक्त में विस्तारा पीड़ित फैमिली के साथ है. ऐसे में 4 जून, 2023 से लेकर 11 जून, 2023 तक भुवनेश्वर आने और जाने वाले पैसेंजर्स अपनी फ्लाइट्स की बुकिंग रीशेड्यूल और कैंसिल करा सकते हैं. इसके लिए पैसेंजर्स से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा.
Odisha Train Accident Live Updates: ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने की घोषणा
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घोषणा की है कि रेल हादसे के कारण ट्रेन सेवाओं के बधित होने के कारण पुरी, कटक और भुवनेश्वर से कोलकाता के लिए फ्री बस सर्विस शुरू की जाएगी. सभी यात्राओं का खर्चा मुख्यमंत्री राहत कोष से किया जाएगा. ये व्यवस्था तब तक लागू हो जाएगी जब तक रेल सेवाएं फिर से सुचारू रूप से शुरू न हो जाए.'
ठीक हुई डाउन लाइन
रेल मंत्री वैष्णव ने ट्वीट कर कहा, "आज दोपहर 12.05 बजे डाउन मेन लाइन को ठीक किया गया."
Down main line made fit at 12:05 hrs today.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 4, 2023
एक्सीडेंट के कारण का पता चल गया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि इस हादसे के मूल कारण का पता लगा लिया गया है. पीएम मोदी ने कल घटनास्थल का निरीक्षण किया था. हम आज ट्रैक को बहाल करने की कोशिश करेंगे. सभी शव निकाल लिए गए हैं. हमारा लक्ष्य बुधवार सुबह तक मरम्मत का काम खत्म करने का है ताकि इस ट्रैक पर ट्रेनें दौड़ना शुरू हो सकें.
#WATCH | The root cause of this accident has been identified. PM Modi inspected the site yesterday. We will try to restore the track today. All bodies have been removed. Our target is to finish the restoration work by Wednesday morning so that trains can start running on this… pic.twitter.com/0nMy03GUWK
— ANI (@ANI) June 4, 2023
Odisha Train Accident: घटनास्थल पर मौजूद हैं रेलमंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ओडिशा के बालासोर में भयंकर रेल हादसे के बाद चल रहे मरम्मत कार्य को देखने के लिए दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं.
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw and Union Minister Dharmendra Pradhan present at the accident site in Odisha's #Balasore to look over the ongoing restoration work. pic.twitter.com/RaTbXkwpoM
— ANI (@ANI) June 4, 2023
Odisha Train Accident: ओडिशा सरकार ने की मुआवजे की घोषणा
सीएम नवीन पटनायक ने बालासोर ट्रेन हादसे (Balasore Train Accident) में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये की घोषणा की.