हर ट्रेन के लास्ट कोच पर होता है X का निशान, तो Vande Bharat में X का साइन क्यों नहीं होता
Indian Railway Interesting Facts: हर ट्रेन के लास्ट कोच पर X का निशान होता है, तो फिर Vande Bharat ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर ऐसा X का निशान क्यों नहीं दिखता. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह.
हर ट्रेन के लास्ट कोच पर होता है X का निशान, तो Vande Bharat में X का साइन क्यों नहीं होता
हर ट्रेन के लास्ट कोच पर होता है X का निशान, तो Vande Bharat में X का साइन क्यों नहीं होता
Indian Railway Interesting Facts: हर ट्रेन के लास्ट कोच पर X का निशान होता है, तो फिर Vande Bharat ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर ऐसा X का निशान क्यों नहीं दिखता. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की खास वजह. हर ट्रेन के लास्ट कोच पर X का निशान सुरक्षा के लिहाज से बनाया जाता है, इसका मतलब होता है कि ये कोच ट्रेन का आखिरी कोच हैं और Vande Baharat के लास्ट डिब्बे पर यह निशान इसलिए नहीं है क्योंकि वंदे भारत एक हाई स्पीड ट्रेन है जो कि पूरी तरह से Attached है. यह train दोनों तरफ से चल सकती है. इसलिए यहां X का निशान नहीं होता.
तो दूसरे ट्रेन में क्यों होता है X Sign
रेलवे सुरक्षा के लिहाज से कई तरह के सिग्नल या Sign का इस्तेमाल करती है. इसी तरह ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर X का साइन आम जनता के लिए नहीं बल्कि रेल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बनाया जाता है. ट्रेन के पीछे बना हुआ X का मतलब है कि वे ट्रेन का लास्ट डब्बा है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
तो क्यों जरूरी है ये निशान
जब भी स्टेशन से कोई ट्रेन गुजरती है तो रेलवे कर्मचारी लास्ट डिब्बे पर बने X निशान को देखता है. उस निशान को देखने के बाद वह पुष्टि करता है कि वे ट्रेन का लास्ट डिब्बा है. अगर X का निशान नहीं दिखता इसका साफ मतलब है कि उस ट्रेन के पिछले हिस्से में लगाए गए डिब्बे, ट्रेन से अलग हो गए हैं और पीछे ही कहीं छूट गए हैं. इसके बाद वह तुरंत कंट्रोल रूम में fMKR देता है कि इस ट्रेन के पिछले हिस्से में लगे कुछ डिब्बे ट्रेन से अलग हो गए हैं और पीछे ही कहीं छूट गए हैं. इसलिए किसी भी ट्रेन के लास्ट डिब्बे में X का निशान दिखना जरूरी है. नहीं तो ये खतरे की बात हो सकती है.
तो चलिए जानते हैं क्यों वंदे भारत हैं खास
ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइड डोर लगे हुए हैं और हर गेट के बाहर ऑटोमेटिक फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर बाहर निकलता है.
वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीटें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रिक्लाइनिंग है. वहीं हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स भी दिए गए हैं.
ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है.
वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है.
किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है.
वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
दिव्यांग पैसेंजर का पूरा ध्यान रखते हुए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में भी सीट नंबर लिखा गया है. वहीं दिव्यांग फ्रेंडली बायो टॉयलेट भी लगे हुए हैं.
09:01 PM IST