U.P में आसान हो जाएगी लखनऊ से इलाहाबाद की यात्रा, रेलवे शुरू करेगा ये प्रीमियम ट्रेन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इलाहाबाद तक की यात्रा आने वाले दिनों में बेहद आसान हो जाएगी. दसअसल भारतीय रेलवे लखनऊ से इलाहाबाद के बीच साल के अंत तक शताब्दी रेलगाड़ी चलाने की योजना पर काम कर रहा है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इलाहाबाद तक की यात्रा आने वाले दिनों में बेहद आसान हो जाएगी. दसअसल भारतीय रेलवे लखनऊ से इलाहाबाद के बीच साल के अंत तक शताब्दी रेलगाड़ी चलाने की योजना पर काम कर रहा है.
साल के अंत तक होगा ट्रैक का दोहरीकरण
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से दी गई एक जानकारी के अनुसार बजट में मिले पैसे से इलाहाबाद से लखनऊ के बीच ट्रैक के दोहरीकरण के काम को तेजी मिलेगी. इस काम को पूरा करने के बाद लखनऊ से इलाहाबाद के बीच शताब्दी रेलगाड़ी का परिचालन शुरू किया जा सकेगा.
क्या होगा फायदा
शताब्दी एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन है. इस रेलगाड़ी की गति मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की तुलना में कहीं अधिक है. ऐसे में यात्रियों को लखनऊ से इलाहाबाद की दूरी तय करने में काफी कम समय लगेगा. वहीं शताब्दी एक्सप्रेस में कैटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध होती है ऐसे में यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी सहूलियत होगी.
घटेगा यात्रा का समय
लखनऊ से इलाहाबाद के बीच ट्रैक के दोहरी करण के बाद पूरे ट्रैक का विद्युतिकरण किया जाना है. इस पर भी काम चल रहा है. लखनऊ से इलाहाबाद की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है. इस दूरी को तय करने में रेलगाड़ियों को 04 से 06 घंटे तक लग जाते हैं. शताब्दी ट्रेन चलाए जाने पर यह यात्रा 3.30 से 4 घंटे में पूरी की जा सकेगी.