त्योहारी सीजन में रेलवे ने दिया झटका! अब 10 का प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये में मिल रहा, इसलिए बढ़ाए दाम
10 रुपये में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर सीधे 30 रुपये कर दी गई है. रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया है.
फेस्टिव सीजन के बीच रेलवे ने बड़ा झटका दिया है. 10 रुपये में मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत बढ़ाकर सीधे 30 रुपये कर दी गई है. यानी कि अगर आपके परिवार में कोई यात्रा पर जा रहा है और उसे छोड़ने के लिए तीन लोग भी प्लेटफॉर्म पर जाते हैं, तो बस प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए आपको सीधे 90 रुपये खर्चने होंगे. रेलवे का कहना है कि दीपावली और छठ पूजा के दौरान प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया है. रेलवे ने ये दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं. यानी उसके बाद टिकट फिर 10 रुपये का बिकने लगेगा. इस बढ़ोतरी का असर दिल्ली-एनसीआई में सबसे ज्यादा आनंद विहार रेलवे टर्मिनल और गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा, क्योंकि दिवाली और और छठ के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं.
आरपीएफ भी चला रहा अभियान
TRENDING NOW
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
1 साल में 121% रिटर्न देने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी पर बड़ा अपडेट, अक्टूबर में मिला ₹3496 करोड़ का ऑर्डर, रखें नजर
इसके साथ ही त्योहार को लेकर सख्ती भी बरती जा रही है, इसलिए आरपीएफ की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. शनिवार से प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. गाजियाबाद में चार प्लेटफार्म पर छह कांस्टेबल की जगह 12 तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन के बाहर मेटल डिटेक्टर पर भी निगरानी बरती जा रही है.
रेलवे का कहना है कि गाजियाबाद से पूर्वाचल, पश्चिम बंगाल और बिहार की तरफ प्रतिदिन 50 से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है. त्योहार आते ही यात्रियों की संख्या 10 गुना तक बढ़ जाती है, इसलिए गाजियाबाद से होकर जाने वाली 20 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसे देखते हुए प्लेटफॉर्म पर लगातार बढ़ने वाली भीड़ को काबू में करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, 10 का प्लेटफार्म टिकट अब 30 का मिलेगा.
साथ ही, रेलवे की तरफ से चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा. अगर किसी के पास प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिला तो उस पर फाइन भी लगाया जाएगा.
11:39 AM IST